Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Apr, 2025 05:47 PM
अगर आप कम रिस्क में सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो भारतीय डाकघर की बचत योजनाएं आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस न केवल डाक सेवाएं देता है, बल्कि यह कई शानदार सेविंग स्कीम्स भी ऑफर करता है, जिनमें आम आदमी छोटी रकम से भी निवेश शुरू...
नेशनल डेस्क: अगर आप कम रिस्क में सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो भारतीय डाकघर की बचत योजनाएं आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस न केवल डाक सेवाएं देता है, बल्कि यह कई शानदार सेविंग स्कीम्स भी ऑफर करता है, जिनमें आम आदमी छोटी रकम से भी निवेश शुरू कर सकता है और अच्छा मुनाफा कमा सकता है। आइए जानते हैं कि अगर आप पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग योजनाओं में ₹3000 जमा करते हैं तो 5 साल में आपको कितना रिटर्न मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट: ब्याज दर – 4%
अगर आप पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में ₹3000 एकमुश्त जमा करते हैं और उसे 5 साल तक वहीं रहने देते हैं, तो इस पर मिलने वाले 4% वार्षिक ब्याज से आपको कुल ₹3660 मिलेंगे। यानी ₹660 ब्याज के रूप में मिलेगा।
टाइम डिपॉज़िट (TD): ब्याज दर – 7.5% (5 साल)
पोस्ट ऑफिस की 5 साल की TD योजना पर आपको सालाना 7.5% का ब्याज मिलता है। अगर आप ₹3000 जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹4349 मिलेंगे। इसमें ₹1349 ब्याज के तौर पर शामिल होगा।
मंथली इनकम स्कीम (MIS): ब्याज दर – 7.4%
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रेगुलर इनकम चाहते हैं। ₹3000 की निवेश राशि पर हर महीने करीब ₹19 का ब्याज मिलेगा। यानी 5 साल में आपको ₹1140 ब्याज मिलेगा, और मूलधन ₹3000 जोड़कर कुल ₹4140 प्राप्त होंगे।
रेकरिंग डिपॉज़िट (RD): ब्याज दर – 6.7%
RD स्कीम में हर महीने ₹3000 जमा करने पर 5 साल बाद आपको कुल ₹2,14,097 मिलेंगे। इसमें ₹1,80,000 आपकी अपनी जमा राशि होगी और ₹34,097 ब्याज के रूप में मिलेगा।