Edited By Pardeep,Updated: 12 May, 2025 11:58 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर पर देश के नाम संबोधन के खत्म होते ही पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग की। इसके साथ ही कई इलाकों में ड्रोन देखे गए। वहीं अमृतसर के ड्रोन दिखने के बाद ब्लैकआउट कर दिया गया है। पं
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर पर देश के नाम संबोधन के खत्म होते ही पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग की। इसके साथ ही कई इलाकों में ड्रोन देखे गए। वहीं अमृतसर के ड्रोन दिखने के बाद ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब के अमृतसर में दिल्ली से आ रही इंडिगो की फ्लाइट को लैंड होने की अनुमति नहीं दी गई। अमृतसर में एयर अटैक अलर्ट सायरन एक्टिवेट होने और ब्लैकआउट की वजह से फ्लाइट को उतरने की परमिशन नहीं दी गई और वापस दिल्ली भेज दिया गया।
सोमवार को दोबारा खोला गया था अमृतसर एयरपोर्ट
इस संबंध में इंडिगो की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अमृतसर उन 32 हवाई अड्डों में शामिल है, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद किए जाने के बाद सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए दोबारा खोल दिया गया था।
अमृतसर में बजा सायरन
सोमवार की रात सीमा से सटे अमृतसर में सायरन भी बजाया गया। अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक संदेश में कहा, ‘हम सतर्क हैं। हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं।’ उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने का आग्रह किया।