कोरोना काल भी कम नहीं कर सका देश का जोश, देखें स्वतंत्रता दिवस समारोह की कुछ खास झलकियां

Edited By vasudha,Updated: 15 Aug, 2020 01:33 PM

see some pictures of independence day celebrations

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ऐतिहासिक लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कोरोना महामारी की वजह से इस बार समारोह स्थल पर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया था।...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ऐतिहासिक लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कोरोना महामारी की वजह से इस बार समारोह स्थल पर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया था। सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य गणमान्य लोग भी चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री अपने आवास से निकलने के बाद सीधे राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 

PunjabKesari
कोविड-19 महामारी के साये में लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए चार हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया जिनमें अधिकारी, राजनयिक और मीडियाकर्मी शामिल थे। समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। 

PunjabKesari
लाल किला के लाहौरी गेट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। लाल किला पहुंचने के बाद मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल थे।

PunjabKesari

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद मोदी लाल किला की प्राचीर की ओर बढ़े जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एम. एम. नरवाने, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने किया। 

PunjabKesari

केसरिया रंग की पगड़ी, क्रीम रंग का कुर्ता पहने और सफेद रंग और केसरिया रंग की पट्टिका लगाए मोदी ने सातवीं बार लाल किला के प्राचीर से देशवासियों को सम्बोधित किया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए। वहां मौजूद लोगों ने भी उनके साथ नारे लगाए। 

PunjabKesari
प्रधानमंत्री के भाषण के बाद आसमान में गुब्बारे उड़ाए गए। मोदी समारोह के समापन के बाद रवाना होने के लिए गाड़ी में बैठ गए लेकिन बाद में गाड़ी से उतर कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रीय उत्साह के इस त्यौहार में, विभिन्न स्कूलों के 500 एनसीसी कैडेट्स (सेना, नौसेना और वायु सेना) हिस्सा लिया। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार समारोह में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया गया। 

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!