शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं, संख्या है तो राज्यपाल के पास जाएं:अमित शाह

Edited By shukdev,Updated: 13 Nov, 2019 07:23 PM

shiv sena s terms not acceptable if number is there go to governor amit shah

गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को लेकर कहा कि जिसके पास बहुमत है वो सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में इतना समया नहीं दिया गया था। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 18 दिन दिए ...

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को लेकर कहा कि जिसके पास बहुमत है वो सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में इतना समया नहीं दिया गया था। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 18 दिन दिए गए थे। 

PunjabKesari
राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया। सरकार बनाने को लेकर ना तो हमने दावा किया, ना शिवसेना और ना ही कांग्रेस और एनसीपी ने। अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकती है। हमें शिवसेना की कोई भी नई शर्तें मंजूर नहीं हैं।
PunjabKesari
शाह ने राज्यपाल के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पहले सरकार गठन के लिए इतना वक्त किसी राज्य में नहीं दिया गया था। राज्यपाल में सभी पार्टियों को तभी बुलाया जब विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया। शिवेसना, कांग्रेस, एनसीपी और न हमने सरकार बनाने का दावा किया। अगर आज भी किसी दल के पास नंबर है तो वो राज्यपाल के पास जा सकता है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!