सिद्धरमैया ने पीएम के दौरे से पहले किया सवाल, बोले- मोदी ने मैसुरु के लिए क्या किया

Edited By Utsav Singh,Updated: 13 Apr, 2024 08:39 PM

siddaramaiah asked before pm s visit said  what did modi do for mysuru

लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल को मैसुरु और मंगलुरु का दौरा करने के मद्देनजर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को उनसे यह बताने को कहा कि उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया।

नेशनल डेस्क : लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 अप्रैल को मैसुरु और मंगलुरु का दौरा करने के मद्देनजर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को उनसे यह बताने को कहा कि उन्होंने कर्नाटक के लिए क्या किया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें (मोदी को) (मैसूरु) आने दीजिए। अगर मोदी आते और जाते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि वह प्रधानमंत्री हैं।'' मोदी ने कहा, ‘‘उन्हें (मोदी को) ऐसा (चुनाव प्रचार) करने दीजिए लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि उन्होंने कर्नाटक के लोगों के लिए और बेरोजगारी से निपटने के लिए, कर हस्तांतरण में कर्नाटक के साथ हुए अन्याय और सूखे के प्रभाव को कम करने के लिए राज्य को शून्य मुआवजा दिए जाने के मामलों के संबंध में क्या कदम उठाए हैं?''


PunjabKesari


मुख्यमंत्री ने बाद में मैसूरु में ‘जनध्वनि यात्रा' नामक एक रोड शो के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और उनसे सवाल किया कि मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां पैदा करने, डीजल, पेट्रोल, गैस एवं उर्वरकों की कीमत कम करने और विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के वादे को पूरा करने के लिए क्या किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से पूछा, ‘‘कई झूठों के जरिए भारतीयों को लगातार धोखा दिया गया और उन्हें छला गया। क्या आप ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहेंगे जिसने आपको 10 साल तक धोखा दिया।'' उन्होंने मैसूर शहर के विकास में कांग्रेस के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर का हर बुद्धिमान व्यक्ति जानता है कि जयदेव अस्पताल, महिलाओं एवं बच्चों का अस्पताल, विद्यालयों और छात्रावासों का निर्माण किसने कराया।

PunjabKesari

सिद्धरमैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास भी कांग्रेस की तरह काम करने का मौका था लेकिन उसने इसे गंवा दिया। उन्होंने लोगों से मैसुरु-कोडागु लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार एम लक्ष्मण के लिए वोट करने को कहा। लक्ष्मण का भाजपा उम्मीदवार और मैसुरु शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार से सीधा मुकाबला होगा। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मोदी कल मैसुरु का दौरा कर रहे हैं। वह किस मुंह से वोट मांगेंगे? मोदी और उनके सांसदों को बताने दीजिए कि उन्होंने मैसुरु के लिए क्या किया है। मोदी 10 साल तक झूठ का सहारा लेने के बाद किसी मुंह से राज्य का दौरा करेंगे?'' 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!