Maruti की इस गाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, पार किया 50 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 May, 2024 09:28 AM

maruti suzuki alto 5 million units record sale

Maruti Suzuki Alto ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस कार ने 50 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हैचबैक की लगभग 5.06 मिलियन यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। अभी तक कोई भी कार Maruti Suzuki Alto का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई है। इसके अलावा...

ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki Alto ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस कार ने 50 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस हैचबैक की लगभग 5.06 मिलियन यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। अभी तक कोई भी कार Maruti Suzuki Alto का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई है। इसके अलावा ऑटो एक्सपर्ट्स का भी मानना ​​है कि ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कभी नहीं टूटेगा, क्योंकि.. भारतीय बाजार में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Hyundai i10 है, जिसकी लगभग 3.3 मिलियन यूनिट की बिक्री हुई है।

PunjabKesari
बता दें Maruti Alto साल 2000 में लॉन्च की गई थी। वहीं कंपनी 2010 में Maruti Suzuki Alto K10 लेकर आई थी। वर्तमान में केवल Maruti Suzuki Alto K10 बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने 1 अप्रैल 2023 से लागू हुए बीएस6 फेज 2 नियमों के तहत मार्च 2023 में Alto 800 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

PunjabKesari

Maruti Suzuki Alto K10 की खासियत

Maruti Suzuki Alto K10 में 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन अधिकतम 67 PS की पावर और 89 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है। इसमें 5-स्पीड एमटी के साथ सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत 3.99 लाख से 5.96 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।

Maruti Suzuki Alto

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!