ट्विटर पर राहुल गांधी के हुए एक करोड़ फॉलोअर्स, उनसे पांच कदम आगे हैं PM मोदी

Edited By Anil dev,Updated: 10 Jul, 2019 12:10 PM

social media twitter rahul gandhi smriti irani

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ये उपलब्धि हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स को धन्यवाद कहा है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ये उपलब्धि हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके अपने फॉलोअर्स को धन्यवाद कहा है। 

10 Million Twitter followers - thank you to each and every one of you! 🙏🙏

I will celebrate the milestone in Amethi, where I will be meeting our Congress workers & supporters today.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2019


राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 10 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स- आप में से हर एक को धन्यवाद! मैं अमेठी में इसका जश्न मनाऊंगा, जहां मैं आज अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलूंगा। हालांकि ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कोई तुलना संभव नहीं दिखती।  पीएम मोदी को 48.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं यानी राहुल गांधी से करीब 5 गुना ज्‍यादा फॉलोअर्स मोदी के हैं। 

PunjabKesari

हार के बाद पहली बार अमेठी जाएंगे राहुल गांधी
आपको बतां दे कि लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय सीट पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हारने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपनी पहली यात्रा पर यहां आएंगे। केरल प्रान्त के वायनाड सीट से मौजूदा सांसद गांधी 15 साल तक अमेठी संसदीय सीट से सांसद रहे। अमेठी संसदीय सीट से इस वर्ष हुएलोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद पहली बार वे एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगे। इस दौरान गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनाव में मिली हार के कारणों का पता लगाएंगे।  

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!