अनलॉक-1 में अत्यधिक सावधानी बरतें : उपराष्ट्रपति ने लोगों से की अपील

Edited By Pardeep,Updated: 31 May, 2020 10:48 PM

take extreme care in unlock 1 vice president appeals to the people

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में आठ जून से केंद्रीय गृह मंत्रालय के और अधिक छूट देने की पहल करने के बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का रविवार को अनुरोध करते हुए कहा कि समाज कोरोना वायरस महामारी

नई दिल्लीः राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में आठ जून से केंद्रीय गृह मंत्रालय के और अधिक छूट देने की पहल करने के बीच उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का रविवार को अनुरोध करते हुए कहा कि समाज कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुए व्यवधान से उबरना चाहता है। 

उन्होंने ‘अनलॉक-1 : हैंडल विथ केयर' शीर्षक से एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इससे उबरने की प्रक्रिया को सभी हितधारकों द्वारा सावधानी और जिम्मेदारी से करना होगा। उन्होंने लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिन कहा कि कल का दिन (सोमवार) खोए हुए समय को वापस हासिल करने और निषिद्ध गतिविधियों की सूची सहित लंबी कैद से उबरने की ओर एक शुरूआत होगी। 

नायडू ने इस बात का जिक्र किया कि लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान छूट दिए जाने से वायरस का संक्रमण 18 मई से लगभग हर दिन अत्यधिक बढ़ा और ‘अनलॉक-1' की 30 मई को घोषणा किए जाने के दिन करीब 8,000 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ यह बताता है कि अनलॉक-1 में सावधानी बरतनी होगी ताकि (कोरोना वायरस संकट) से उबरने का लक्ष्य प्रतिकूल रूप से प्रभावित न हो। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!