थरूर ने पीएम पर साधा निशाना, कहा-गौरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर मोदी चुप क्यों

Edited By Yaspal,Updated: 08 Aug, 2018 11:34 PM

tharoor is a fair target on pm modi silence on violence inname of gorkha

भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की पिछली सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने फ्रांस सरकार से लड़ाकू विमान राफेल के सौदे पर सवाल उठाते हुये तीन महीने के भीतर इसका...

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘गौरक्षा के नाम पर हिंसा’ और ‘बढ़ती असहिष्णुता’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर आज उन पर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर ‘हिंदू राष्ट्र परियोजना’ को आगे बढ़ाया जाना मूलभूत रूप से भारत के अतीत और उसके संवैधानिक मूल्यों के साथ विश्वासघात होगा।        

थरूर ने आरोप लगाया कि लोगों को अग्निपरीक्षा से गुजारा जा रहा है और जो ‘भारत माता की जय’ कहने पर सहमत नहीं होते हैं (ऐसा सरकार की शह पर कराया जाता है) उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वे सहिष्णुता के मुख्य हिंदू मूल्य को धता बता रहे हैं जिसने हमें इस देश में साढ़े छह दशक तक सांप्रदायिक सछ्वाव दिया। उन्होंने ऐसा राष्ट्रवाद के नाम पर किया है जो अपने आप में देशभक्ति से परे है।’’      

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हिंदू राष्ट्र परियोजना मूलभूत रूप से भारत के अतीत के साथ विश्वासघात होगी, यह हमारे देश के संवैधानिक मूल्यों के साथ मूलभूत रूप से विश्वासघात होगी।’’ वह यहां शिहाब थंगल स्मृति व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने थंगल को केरल में हिंदू और मुस्लिम एकता के पीछे की ताकत बताया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!