2019 का संग्राम: नए मोर्चे को लेकर सुगबुगाहट तेज, केसीआर ने शुरू की ये कवायद

Edited By Yaspal,Updated: 21 Dec, 2018 06:53 PM

the battle of 2019 magnificent on the new front kcr started the exercise

एक ओर जहां भाजपा के खिलाफ 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बनाने का प्रयास चल रहा है, वहीं दूसरी ओर तीसरे मोर्चे को भी आकार देने की कोशिश हो रही है। तमाम क्षेत्रीय दल एकजुट होकर 2019 में...

नेशनल डेस्कः एक ओर जहां भाजपा के खिलाफ 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बनाने का प्रयास चल रहा है, वहीं दूसरी ओर तीसरे मोर्चे को भी आकार देने की कोशिश हो रही है। तमाम क्षेत्रीय दल एकजुट होकर 2019 में भाजपा के खिलाफ लामबंदी करने में जुटे हैं। इसी कोशिश को परवान चढ़ाने जुटे हैं, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव। हालिया विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत ने केसीआर राव को बड़ा नेता साबित किया है।

PunjabKesari

अगले सप्ताह अपने समकक्षों से कर सकते हैं मुलाकात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) अगले सप्ताह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष सहित बसपा और सपा प्रमुख से मुलाकात करेंगे। दरअसल, राव ने लोकसभा चुनाव के लिए गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की दिशा में काम करने की घोषणा की थी।

PunjabKesari

अन्य दलों के नेताओं से अलग-अलग करेंगे मीटिंग
केसीआर के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राव भुवनेश्वर में 23 दिसंबर को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से और अगले दिन कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख राव 25 दिसंबर से अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान बसपा की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। उनकी इस कवायद को कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता
केसीआर की इस कवायद को कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने प्रचंड जीत हासिल की है। राव ने राज्य में 9 महीने पहले ही चुनाव कराने का फैसला लिया था, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!