सीबीआई प्रमुख के चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष हो, सबसे योग्य व्यक्ति की नियुक्ति हो: कांग्रेस

Edited By Yaspal,Updated: 24 Jan, 2019 09:06 PM

the process of selection of cbi chief is unbiased

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अगले निदेशक के चयन के लिए चल रही उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक के मद्देनजर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए सीबीआई प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया पूरी...

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अगले निदेशक के चयन के लिए चल रही उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक के मद्देनजर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि नए सीबीआई प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होनी होनी चाहिए तथा ‘सबसे योग्य व्यक्ति’ का चयन किया जाना चाहिए।
PunjabKesari
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम आशा करते हैं कि चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए और सबसे योग्य व्यक्ति का चयन होना चाहिए। हम सिर्फ यही चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक में पूरी मंशा यही थी कि सीबीआई का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति सत्ता प्रतिष्ठान के करीबी नहीं हो तथा नियुक्ति में यही सुनिश्चित होना चाहिए।
PunjabKesari
गौरतलब है कि सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति के लिए उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति की बैठक चल रही है। समिति के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और इसमें भारत के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े सदस्य हैं।
PunjabKesari
आलोक वर्मा को इस पद से हटाए जाने के बाद से सीबीआई निदेशक का पद खाली है। आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेश बनाया गया था। सीबीआई के निदेशक पद पर नियमित नियुक्ति नहीं करने के लिए कांग्रेस प्रधानमंत्री पर हमले करती रही है। खडग़े ने सीबीआई के नियमित निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!