दिल्लीः शराब माफिया के परिवार ने कॉन्स्टेबल को घेरा, चालानी पड़ी गोली

Edited By Pardeep,Updated: 04 Aug, 2019 05:31 AM

the women ran the soldier fired aerial in security

मदनपुर खादर इलाके में दो/तीन अगस्त की रात कांस्टेबल रामकिशन इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी देर रात अवैध तरीके से शराब बेचने वाले और इलाके के घोषित बदमाश की पत्नी के साथ उनकी बहस हो गई। उसके बाद बदमाश की पत्नी,उसका बेटा और उनके लोग कांस्टेबल रामकिशन...

नई दिल्ली: मदनपुर खादर इलाके में दो/तीन अगस्त की रात कांस्टेबल रामकिशन इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी देर रात अवैध तरीके से शराब बेचने वाले और इलाके के घोषित बदमाश की पत्नी के साथ उनकी बहस हो गई। उसके बाद बदमाश की पत्नी,उसका बेटा और उनके लोग कांस्टेबल रामकिशन के साथ बदतमीजी करने लगे। उसके बाद उनकी बाइक भी तोड़ डाली। यही नहीं, उन पर जानलेवा हमले की भी कोशिश की। 

आखिरकर रामकिशन को अपनी जान बचाने के लिए वहां से दौड़़ कर भागना पड़ा और उनसे बचने के लिए हवा में दो राउंड गोलियां भी चलानी पड़ीं। इस दौरान वहीं की सारा घटना का वीडियो किसी ने बना वायरल कर दिया। घटना के बाद से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस की कई टीमें वहां पर देर रात तक मौजूद रहीं। एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि अब सबकुछ नियंत्रण में है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके बेटे को हिरासत में ले रखा है। घटना के बाद से अन्य आरोपी अंडर ग्राउंड हो चुके हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

बताया जा रहा है कि जेजे कॉलोनी मदनपुर खादर इलाके में अवैध तरीके से शराब बेची जाती है। रामकिशन वहां के घोषित बदमाश अशोक के घर के सामने पहुंचे। वहां पर अशोक की पत्नी और गुड्डी नाम की दूसरी महिला मिल गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रामकिशन अपनी बाइक पर बैठकर दोनों पक्षों से कुछ बातें कर रहे हैं। इस दौरान दोनों महिलाओं की उनके साथ कहासुनी हो गई। मामला झगड़े तक पहुंच गया। अंकित नाम का युवक रामकिशन के साथ हाथापाई करने लगा। उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। 

भीड़ जमा हो गई। उन्होंने कांस्टेबल को घेर लिया। खुद की जान खतरे में देख कांस्टेबल वहां से भागने की कोशिश करते हैं तो एक महिला चप्पल लेकर उनके पीछे दौड़ती है और एक लड़का उनपर ईट से हमला करने की कोशिश करता है। वह बचने के लिए अपनी पिस्टल निकाल लेते हैं और लोगों को डराने के लिए पहले एक राउंड फायरिंग करता है। फिर महिला से बचने के लिए उसे हल्का से धक्का देकर वहां से भागने लगता है।

इस दौरान वह दूसरा राउंड गोली चलाते हैं और फिर गली के अंदर से फरार हो जाते हैं। उसके बाद कांस्टेबल राम किशन ने कालिंदीकुंज थाने पहुंच पूरे मामले की जानकारी देते हैं। कांस्टेबल की मेडिकल जांच कराने के बाद उसके बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में शामिल ज्यादातर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। वे अपने घर को बंद कर फरार हो चुके हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!