गुरमीत राम रहीम की करतूतों की कहानी बयां करती है यह किताब

Edited By vasudha,Updated: 25 Apr, 2018 05:25 PM

this book tells the story of ram rahim

बलात्कार मामले में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम इंसा पर लिखी गई एक नई किताब बाजार में आ रही है। कृषि परिवार से ताल्लुक रखने वाले इंसा जेल जाने से पहले एक धार्मिक पंथ का प्रमुख था...

नेशनल डेस्क: बलात्कार मामले में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम इंसा पर लिखी गई एक नई किताब बाजार में आ रही है। कृषि परिवार से ताल्लुक रखने वाले इंसा जेल जाने से पहले एक धार्मिक पंथ का प्रमुख था। कभी अपने रौबदार जीवनशैली के लिए जाने जाने वाले गुरमीत को उसके लाखों भक्त भगवान मानते रहे हैं। लाखों भक्तों के अलावा उसके काफी मजबूत राजनीतिक संपर्क भी थे। अब गुरमीत को रोहतक जेल में उनके साथी कैदी संख्या 1997 के नाम से जानते हैं। इस किताब को अनुराग त्रिपाठी ने लिखा है। इसका नाम ‘ डेरा सच्चा सौदा एंड गुरमीत राम रहीम : ए डिकेड लॉन्ग इन्वेशटिगेशन ’ है। 

PunjabKesari
इस किताब में साल 2007 से गुरमीत के नेतृत्व वाले डेरा सच्चा सौदा में शुरू हुई आपराधिक गतिविधियों के संबंध में त्रिपाठी द्वारा की गई खोजी पत्रकारिता की कहानी है। गुरमीत के उभार की कहानी में कथित तौर पर हत्याएं, यौन उत्पीडऩ, निजी सेना, हथियार और अफीम का अवैध कारोबार और जमीन हड़पने के मामले शामिल हैं। इस किताब को ‘पेंग्विन’ ने प्रकाशित किया है। त्रिपाठी ने इस किताब में तर्क के साथ बताया है कि डेरा के पहले दो प्रमुखों से गुरमीत का दर्शन मेल नहीं खाता क्योंकि यह अध्यात्म से कोसों दूर था। यह खुद को शक्तिशाली बनाने पर केंद्रित था। 
PunjabKesari
त्रिपाठी ने बताया कि गुरमीत ने अपना एक अलग साम्राज्य स्थापित करने के उद्देश्य से धन इकट्ठा करने के लिए अपने श्रद्धालुओं के मन-मस्तिष्क को चालाकी से बहलाना-फुसलाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि गुरमीत ने अपने भक्तों को यह कहना शुरू किया कि अगर वह परमसत्ता से सीधे तौर पर जुडऩा चाहते हैं तो उन्हें अपने दुनियावी संपत्तियों को डेरा को देना होगा, इसमें अपनी जमीनों को दान में देना भी शामिल था। कई भक्तों ने इस चक्कर में आकर अपनी संपत्तियां डेरा को दे दी।लेखक ने बताया कि वहीं डेरा ने इन जमीनों को ऊंचे दामों में बेचकर जो पैसे हासिल किए उससे सिरसा में और अधीक जमीनें खरीदी। जैसे-जैसे गुरमीत की संपत्ति बढ़ती गई उसने अपने साम्राज्य की रक्षा के लिए एक निजी सेना बनाने पर गौर किया।
 PunjabKesari
किताब में बताया गया है कि साल 2000 की शुरुआत में डेरा प्रमुख ने इस विचार को सेना के उन दिग्गजों के साथ सांझा किया जो डेरा के भक्त थे। इस संबंध में ब्लू प्रिंट तैयार किया गया और इस उद्देश्य से भर्तियां शुरू की गई। किताब में बताया गया कि डेरा मिलिशिया में तीन विंग थे। आंतरिक विंग का काम गुरमीत को काफी नजदीक से सुरक्षा देना था। इस विंग की जिम्मेदारी थी कि वह संकट के समय घटनास्थल से गुरमीत को बाहर निकाले। वहीं संकट के समय डेरा प्रमुख को सुरक्षित शिविर में स्थानांतरित करने के बाद सुरक्षा का बाहरी घेरा बनाना दूसरे विंग का काम था। वहीं तीसरे विंग का काम डेरा के सभी जगहों पर नजर रखना और संकट के समय किसी को भी डेरा में प्रवेश देने से रोकना था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!