एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी, टिकट कटती है महाराष्ट्र में और ट्रेन मिलती है गुजरात से

Edited By vasudha,Updated: 06 Jul, 2020 03:46 PM

this railway station is divided into two states

जरा सोचिए अगर आप ट्रेन की टिकट एक राज्य से लें और ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे राज्य जाएं तो कैसा लगेगा। ऐसा ही रोज होत है एक अनोखे स्टेशन में जहां ट्रेन का इंजन किसी एक राज्य में होता है और गार्ड का डिब्बा किसी दूसरे राज्य में खड़ा होता है...

नेशनल डेस्क: जरा सोचिए अगर आप ट्रेन की टिकट एक राज्य से लें और ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे राज्य जाएं तो कैसा लगेगा। ऐसा ही रोज होत है एक अनोखे स्टेशन में जहां ट्रेन का इंजन किसी एक राज्य में होता है और गार्ड का डिब्बा किसी दूसरे राज्य में खड़ा होता है। 

PunjabKesari

इस दिलचस्प स्टेशन का नाम है नवापुर। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद इसकी जानकारी सांझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि क्या आप जानते हैं कि देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में स्थित है? सूरत-भुसावल लाइन पर नवापुर एक ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन के बीचो-बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं। इसलिये इस स्टेशन का आधा भाग गुजरात में, तो शेष आधा महाराष्ट्र मे है।

PunjabKesari

यह अकेला रेलवे स्टेशन है जोकि गुजरात और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों के अंतर्गत आता है। यहां रेलवे स्टेशन के एक छोर पर गुजरात का बोर्ड लगा है और दूसरे छोर पर महाराष्ट्र का बोर्ड लगा है। दिलचस्प तो यह है कि यहां टिकट काउंटर महाराष्ट्र में पड़ती है, जबकि स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठते हैं। ट्रेन गुजरात वाले हिस्से में चढ़नी पड़ती है।

 

स्टेशन पर एक बेंच ऐसी भी है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में तो आधा हिस्सा गुजरात में है। जिसके चलते इस स्टेशन की बेंच पर बैठने वालों को यह ध्यान देना होता है कि वह किस राज्य में बैठे हैं। इतना ही नहीं, इस स्टेशन पर चार अलग-अलग भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में अनाउंसमेंट होता है, ताकि महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों से आने वाले यात्रियों को समझने में आसानी हो।


क्या है इसका इतिहास
जानकारी के अनुसार नवापुर रेलवे स्टेशन बनाने के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात का बंटवारा नहीं हुआ था। उस समय नवापुर स्टेशन संयुक्त मुंबई प्रांत में पड़ता था, लेकिन एक मई 1961 को जब मुंबई प्रांत का बंटवारा हुआ तो यह दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में बंट गया। इस बंटवारे में नवापुर स्टेशन दोनों राज्यों के बीच आ गया और तब से इसकी एक अलग ही पहचान है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!