कश्मीर के सवाल पर ट्रंप ने सरेआम की इमरान की खिंचाई, पूछा-ऐसे पत्रकार लाते कहां से हो? (देखें VIdeo)

Edited By Tanuja,Updated: 24 Sep, 2019 11:49 AM

trump snubbed pakistani reporters front of imran khan

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुनियाभर में प्रॉपगैंडा फैलाने में जुटा हुआ है...

न्यूयार्कः जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुनिया भर में प्रॉपगैंडा फैलाने में जुटा हुआ है। पाक PM इमरान खान समेत उनके नेता और मंत्री भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं लेकिन भारत के दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर पाकिस्तान और उसकी मीडिया के प्रॉपगैंडा की पोल खोल दी। दरअसल, सोमवार को इमरान खान और ट्रंप के बीच बैठक के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार लगातार कश्मीर पर ट्रंप से सवाल पूछ रहे थे। पत्रकारों के सवालों से खीझते हुए ट्रंप ने उल्टे इमरान से ही पूछ डाला कि आप ऐसे रिपोर्टर लाते कहां से हो?


दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार कश्मीर पर इधर-उधर की बात कर रहे थे पर ट्रंप ने उन्हीं की खिंचाई कर दी। इमरान खान के साथ प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तानी पत्रकारों को कई बार फटकार लगाई। दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्रंप से कहा कि कश्मीर में 50 दिनों से इंटरनेट, फूड सप्लाई, सब बंद हैं। इस पर ट्रंप ने उस पाकिस्तानी पत्रकार से यह सवाल तक कर दिया कि क्या वह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं? आप जो सोच रहे हैं वहीं कर रहे हैं। आपका सवाल एक बयान है।

PunjabKesari

फिर उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से भी पूछ डाला, 'ऐसे रिपोर्टर्स आप कहां से लाते हैं?' इस पर इमरान खान भी झेंप गए।हद तो तब हो गई जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्रंप की चापलूसी करते हुए कहा कि अगर आप कश्मीर मुद्दा का समाधान करते हैं तो नोबल पुरस्कार के हकदार हो जाएंगे। इस पर ट्रंप ने कहा, 'अगर साफ-सुथरे तरीके से यह पुरस्कार दिए जाएं तो मुझे लगता है कि मुझे कई अन्य चीजों के लिए नोबल पुरस्कार मिल सकता है। वे बराक ओबामा को देते हैं।

PunjabKesari उनके राष्ट्रपति बनने के ठीक बाद दे देते हैं और मुझे नहीं समझ आता कि उन्हें क्यों दिया गया। इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया लेकिन ट्रंप उसी बात पर अड़े रहे कि अगर दोनों पक्ष राजी होंगे तभी वह मध्यस्थता करेंगे।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!