Edited By Pardeep,Updated: 28 Mar, 2023 11:13 PM

यूपी के मथुरा में वंदेभारत ट्रेन से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आगरा कैंट हजरत निजामुद्दीन के बीच ट्रायल रन पर निकली वंदेभारत एक्सप्रेस से होडल के पास गाय टकरा गई। गाय के टकराने से ट्रेन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया।
नेशनल डेस्कः यूपी के मथुरा में वंदेभारत ट्रेन से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आगरा कैंट हजरत निजामुद्दीन के बीच ट्रायल रन पर निकली वंदेभारत एक्सप्रेस से होडल के पास गाय टकरा गई। गाय के टकराने से ट्रेन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया। गाय के टकराने से करीब आधा घंटा ट्रेन कोसीकंला-होडल के बीच खड़ी रही। मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना हुई। इसके चलते नई दिल्ली पहुंचने के तय समय से 2 घंटे देरी से वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन तड़के 4 बजे आगरा कैंट पहुंची। यहां से दोपहर 3:05 बजे ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। मथुरा जंक्शन से ट्रेन 3ः40 बजे गुजरी। कोसी-होडल के बीच ट्रेन गाय से टकरा गई। तेज आवाज होने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रेन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया।