वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में महंगी हुई मंगला आरती, 1 मार्च से देने होंगे इतने रुपए

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Feb, 2023 10:24 AM

varanasi mangala aarti became expensive in kashi vishwanath mandir

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंगला समेत सभी आरतियों के दर्शन महंगे हो जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दाम बढ़ गए हैं। टिकटों की बढ़ी दरें 1 मार्च से लागू होंगी।

नेशनल डेस्क: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब मंगला समेत सभी आरतियों के दर्शन महंगे हो जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दाम बढ़ गए हैं। टिकटों की बढ़ी दरें 1 मार्च से लागू होंगी। दरअसल काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में इजाफा किया गया। 

 

जानिए कितनी होगी टिकट

मंगला आरती का टिकट 350 की जगह अब 500 में मिलेगी। वहीं, सप्त ऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती, मध्यान्ह भोग आरती का टिकट 180 रुपए की जगह 300 रुपए का हो जाएगा। टिकट की बढ़ी हुई दरें 1 मार्च से लागू होंगी। इसके अलावा मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर भी होगा और पुजारी अब एक तरह के ड्रेस कोड में दिखेंगे।

 

ट्रस्ट की बैठक में लिए गए कई फैसले

वाराणसी के मंडल आयुक्त सभागार में आयोजित काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं  बोर्ड बैठक में यह फैसले लिए गए। वहीं, ट्रस्ट के सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिए जाने के कारण दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मंदिर की ओर से पहल करते हुए सुविधा के कार्य कराने की मांग उठी

 

इस पर भी हुई चर्चा

  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे वर्ष के लिए धार्मिक-सांकृतिक आयोजन के लिए एक कैलेंडर तैयार होगा।
  • एक आंतरिक समिति का गठन कर ट्रस्ट की डायरी मार्च माह में छपवाने की तैयारी करने का भी फैसला लिया गया।
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपए की सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • सफाईकर्मियों समेत अन्य कार्मिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा।
  • केनरा बैंक सीएसआर से प्राप्त फंड से मंदिर चौक पर प्री-फैब्रिकेटेड कवरिंग शेड लगाए जाने के फैसले पर मुहर लगाई।
  • मंदिर में एकरूपता लाने के लिए पुजारियों-अर्चकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर 2 सेट ट्रस्ट की ओर से दिए जाएंगे। 
  • CEO सुनील कुमार वर्मा ने वर्ष 2022-23 के लिए कुल 105 करोड़ की आय और 40 करोड़ के खर्च का लक्ष्य रखा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!