'कानून लाओ राम मंदिर बनाओ': मोदी के बयान पर बोली VHP, इतना लंबा इंतजार नहीं होगा

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jan, 2019 01:56 PM

vhp on modi s statement on ram mandir we can not wait

आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनने जा रहे अयोध्या में राम मंदिर के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए साल पर दिए गए बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने असहमति जताई है। विहिप ने कहा कि हम मोदी के बयान से सहमत नहीं हैं

नेशनल डेस्कः आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनने जा रहे अयोध्या में राम मंदिर के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए साल पर दिए गए बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने असहमति जताई है। विहिप ने कहा कि हम मोदी के बयान से सहमत नहीं हैं क्योंकि राम मंदिर के निर्माण पर हम इतना लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मोदी राम मंदिर पर कानून बनाकर इसके निर्माण का रास्ता साफ करें।
PunjabKesari
विहिप की प्रैस कांफ्रैंस के प्रमुख अंश

  • मोदी सरकार इसी कार्यकाल में राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू करवाए।
  • राम मंदिर पर हमारा अगला कदम क्या होगा इसका निर्णय प्रयागराज में कुंभ के मौके पर 31 जनवरी को धर्मसभा में लिया जाएगा।
  • विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए जाने की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि इस मुद्दे पर
  • विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले के लिए ‘‘हिन्दू अनंत काल तक इंतजार नहीं कर सकते।
  • राम मंदिर पर एकमात्र उचित समाधान यही है कि संसद द्वारा कानून बनाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का मार्ग अभी प्रशस्त किया जाए।’
  • हमने माननीय प्रधानमंत्री का श्रीराम जन्मभूमि संबंधी वक्तव्य देखा। हम उनके बयान से सहमत नहीं हैं।
  • जन्मभूमि का मामला गत 69 वर्षों से अदालतों में चल रहा है और इसकी अपील सुप्रीम कोर्ट में वर्ष 2011 से लंबित है। प्रतीक्षा की यह एक लम्बी अवधि है।

PunjabKesari
बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को एक टीवी चैनल के दिए इंटरव्यू में कहा था कि कोर्ट का फैसला आने के बाद ही सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई करेगी।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!