#VizagGasLeak: आंध्र CM से बात के बाद पीएम मोदी ने बुलाई NDMA की बैठक, स्थिति पर शाह की नजर

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 May, 2020 11:38 AM

visakhapatnam gas leak pm modi talks to andhra cm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम के एक रासायनिक संयंत्र से गुरुवार को गैस लीक घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और पूरी स्थिति के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने आंध्र के मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम के एक रासायनिक संयंत्र से गुरुवार को गैस लीक घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और पूरी स्थिति के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने आंध्र के मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों की सुरक्षा और कुशलता की कामना की है। वहीं पीएम मोदी ने जहरीली गैस लीक बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की एक बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रासायनिक संयंत्र से गैस लीक होने के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 100 लोग अस्पताल में भर्ती है।

PunjabKesari

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापतनम में गैस रिसाव के कारण कुछ लोगों की मौत को बेचैन करने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय इस पर निरंतर नजर रखे हुए है और उन्होंने स्वयं भी इस बारे में अधिकारियों से बात की है। शाह ने आज टि्वट किया कि  विशाखापतनम की घटना बेचैन करने वाली है। मैंने एनडीएमए के तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर निरंतर कड़ी नजर रखे हुए हैं। मैं विशाखापतनम के लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!