पश्चिम बंगालः पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी को मिली Z सिक्योरिटी

Edited By Yaspal,Updated: 14 Dec, 2020 09:44 PM

west bengal former minister suvendu adhikari gets z security

ममता सरकार में मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी को गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी की सूरक्षा दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सुवेंदु अधिकारी ममता सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव...

नेशनल डेस्कः ममता सरकार में मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी को गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी की सूरक्षा दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सुवेंदु अधिकारी ममता सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उन्होंने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

इससे पहले, भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को केंद्र सरकार की ओर से बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है। वह सोमवार को दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार दोपहर कोलकाता पहुंचे। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार मुझे बुलेट प्रूफ वाहन मुहैया कराया गया है।''

उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर डायमंड हार्बर इलाके में पथराव किया गया था, जिसकी वजह से काफिले में शामिल कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि इस हमले में विजयवर्गीय और भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को चोटें आई थीं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!