Whatsapp पर वायरल होने वाले संदेशों पर लगेगी लगाम, बरते सावधानी

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Apr, 2018 01:14 PM

whatsapp gets viral messages on hold

सोशल मीडिया की दुनिया में नई चुनौती साबित हो रही फर्जी खबरों व अफवाहों को रोकने के लिए व्हाट्स एप ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही नए फीचर के जरिए अफवाहों या वायरल होने वाले संदेशों पर लगाम लगाई जा सकेगी। इस नए फीचर के जरिए अगर कोई संदेश या लिंक 25...

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया में नई चुनौती साबित हो रही फर्जी खबरों व अफवाहों को रोकने के लिए व्हाट्स एप ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही नए फीचर के जरिए अफवाहों या वायरल होने वाले संदेशों पर लगाम लगाई जा सकेगी। इस नए फीचर के जरिए अगर कोई संदेश या लिंक 25 बार से ज्यादा फारवर्ड हुआ है तो उपयोगकर्त्ता को इससे अवगत करवा देगा। यह नया फीचर व्हाट्स एप के जरिए न सिर्फ अफवाहें फैलने से रोकेगा बल्कि आपके मोबाइल फोन के डाटा को भी साइबर चोरों से सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा।

फीचर के तहत जैसे ही कोई संदेश आएगा तो संदेश के सबसे ऊपर भेजने वाले के नाम के साथ ‘फारवर्ड मैनी टाइम्स’ (कई बार फारवर्ड हुआ) लिखा आ जाएगा। यही नहीं अगर आप किसी ऐसे किसी संदिग्ध संदेश को फारवर्ड करना चाहेंगे तो भी यह चेतावनी देगा। जैसे ही आप संदेश को आगे भेजना चाहेंगे तो उस पर लिखा आएगा कि जो संदेश आप भेजने जा रहे हैं वह कई बार फारवर्ड किया जा चुका है। हालांकि कम्पनी की फिलहाल ऐसी कोई तैयारी नहीं है जिससे वह कई बार भेजे जाने वाले संदेशों को ब्लाक कर दे।

फैलने वाली अफवाहें

  • 20 व 29 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान करने की अफवाह फैली। मगर जिस संगठन के हवाले से संदेश भेजे गए उसे जानकारी ही नहीं।
  • नोटबंदी के समय 2000 के नोट में जी.पी.एस. ट्रैकर लगे होने की अफवाह उड़ी।
  • व्हाट्स एप गोल्ड के लिए अपग्रेड करने के संदेश पर क्लिक करते ही स्पैम खुल जाता है इसके जरिए आपका संवेदनशील डाटा चुराया जा सकता है।


आईफोन का पासवर्ड साढ़े 6 मिनट में तोड़ना संभव
आपके आईफोन का पासवर्ड महज साढ़े 6 मिनट में तोड़ा जा सकता है। एक अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी ने ऐसा प्रोग्राम तैयार किया है जिससे आपके आईफोन का पासवर्ड कुछ मिनटों में ही पता लगाया जा सकता है। इसी वजह से एप्पल उपयोगकर्त्ता को अपना 6 अंकों वाला पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है।

अटलांटा की निजी कम्पनी ‘ग्रेशिफ्ट’ ने यह तकनीक तैयार की है। इस कम्पनी की स्थापना 2016 में हुई जिसमें करीब 50 कर्मचारी हैं। इस कम्पनी ने प्रोग्राम तैयार करने के लिए अमरीका खुफिया एजैंसी व एप्पल के पूर्व अधिकारियों की मदद ली है। इस कम्पनी ने पुलिस व फोरैंसिक समूहों के 2 ऑफर भी दिए हैं। पहले ऑफर के तहत 15,000 डालर (9.86 लाख रुपए) में 300 बार प्रोग्राम का इस्तेमाल करने और दूसरे ऑफर के तहत 30,000 डॉलर (19.73 लाख रुपए) के तहत असीमित इस्तेमाल करने की छूट है।

ये सावधानियां बरतें
कुछ भी शेयर करने से पहले निम्न सावधानियां बरतें-

  • जो कुछ पढ़ रहे हैं उसकी सत्यता जरूर जांच लें।
  • यू.आर.एल. भी फर्जी होते हैं इसका ध्यान रखें।
  • अगर किसी वैबसाइट का नाम आपने नहीं सुना है तो उसके बारे जांच लें।
  • फर्जी तस्वीर को गूगल इमेज के जरिए जांच सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!