पंकजा मुंडे ही नहीं, जब सुषमा और प्रियंका ने बदले थे ट्विटर बायो तो मची थी खलबली

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Dec, 2019 02:46 PM

when sushma and priyanka changed their twitter bio

महाराष्ट्र में सरकार बदलते ही भाजपा नेता पंकजा मुंडे के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं। पंकजा मुंडे ने सोमवार को अपने ट्विटर बायो (@Pankajamunde) से अपनी पार्टी का नाम हटा दिया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। अफवाहों का बाजार गर्म हो...

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बदलते ही भाजपा नेता पंकजा मुंडे के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं। पंकजा मुंडे ने सोमवार को अपने ट्विटर बायो (@Pankajamunde) से अपनी पार्टी का नाम हटा दिया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि पंकजा भाजपा छोड़ रही हैं। हालांकि महाराष्‍ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने इन अटकलों से इनकार कर दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब किसी राजनेता ने अपने ट्विटर बायो से पार्टी और पोस्ट को हटाया और फिर अफवाहें न उड़ी हों।

PunjabKesari

सुषमा स्वराज ने भी बदला था बायो
दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने भी अपने ट्विटर बायो से 'विदेश मंत्री भारत सरकार' हटा दिया था। उस समय ऐसी अटकलें लगने लगीं कि उन्‍हें साल 2015 में कैबिनेट से हटा दिया गया है क्‍योंकि उन्‍होंने आईपीएल के पूर्व अध्‍यक्ष ललित मोदी की देश से भागने में मदद की थी। लेकिन इसके बाद अगले चार साल तक सुषमा विदेश मंत्री बनी रहीं।

PunjabKesari

सिंधिया पर भी अटकलें
हाल ही में पिछले महीने कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल @JM_Scindia से अपनी पार्टी 'कांग्रेस' का नाम हटाया था। इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि ज्‍योतिरादित्‍य पार्टी बदलने के मूड में हैं। अटकलें यहां तक लगीं कि वे कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

PunjabKesari

ट्विटर बायो बदलते ही प्रियंका ने छोड़ दी थी पार्टी
पूर्व कांग्रेस प्रवक्‍ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस साल के शुरू में लोकसभा चुनावों के बीच में अपनी ट्विटर प्रोफाइल से 'एआईसीसी प्रवक्‍ता' शब्‍द हटा दिए थे और इसके कुछ घंटों बाद ही वे प्रवक्‍ता के रूप में शिवसेना में शामिल हो गईं।

PunjabKesari

आतिशी ने हटाया था सरनेम मार्लेना
आप पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपना सरनेम 'मार्लेना' हटा दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी की सभी प्रचार सामग्री से भी हटा लिया था। सरनेम 'मार्लेना' हटाने के पीछे उनका मकसद विपक्ष के उन आरोपों का जवाब देना था जिनमेंआतिशी को एक विदेशी और ईसाई बताया गया था।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!