Edited By Pardeep,Updated: 23 Apr, 2025 01:14 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अब सुरक्षा एजेंसियों को एक अहम सुराग हाथ लगा है। घटनास्थल के पास से काले रंग की एक संदिग्ध बाइक बरामद की गई है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।
नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अब सुरक्षा एजेंसियों को एक अहम सुराग हाथ लगा है। घटनास्थल के पास से काले रंग की एक संदिग्ध बाइक बरामद की गई है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। शुरुआती जांच के अनुसार, माना जा रहा है कि तीन या इससे अधिक आतंकवादी इसी बाइक पर सवार होकर हमले के स्थान तक पहुंचे थे। हालांकि, यह आशंका भी जताई जा रही है कि हमले की योजना को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने एक से अधिक वाहनों का उपयोग किया हो सकता है।
OGW नेटवर्क पर संदेह, जांच तेज
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि यह बाइक OGW (Over Ground Worker) नेटवर्क के जरिए आतंकियों को मुहैया कराई गई हो सकती है। फिलहाल बाइक के मालिक और इसके जरिए आतंकियों की मूवमेंट की जांच की जा रही है। इसके साथ ही, CCTV फुटेज, मोबाइल टावर लोकेशन डेटा और स्थानीय चश्मदीदों के बयान जुटाए जा रहे हैं ताकि हमले की पूरी साजिश को उजागर किया जा सके।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा, भारत को मिला वैश्विक समर्थन
इस आतंकवादी हमले ने केवल भारत को ही नहीं, पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। अमेरिका, रूस, ईरान, इस्राइल समेत कई देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता दिखाई है। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक आतंकवादी हमला बताया जा रहा है, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को बंद का आह्वान
इस हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) समेत विभिन्न दलों ने बुधवार को बंद और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, जिसके चलते पूरे जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई, 'जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री', जम्मू बार एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने भीषण हमले में निर्दोष हत्याओं के विरोध में बुधवार को अलग-अलग पूरे दिन का जम्मू बंद का आह्वान किया है। उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा के लिए अलग-अलग विरोध प्रदर्शनों की भी घोषणा की है।