Closing Bell: सेंसेक्स 105 अंक की तेजी के साथ 80,746 के स्तर पर बंद, निफ्टी 24400 के पार

Edited By Updated: 07 May, 2025 03:33 PM

bse closed at 80 746 with a gain of 105 points nifty crossed 24400

पाकिस्तान और PoK के भीतर देर रात की गई एयर स्ट्राइक के बाद आज 7 मई को शेयर बाजार पर असर नहीं दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105 अंक की तेजी के साथ 80,746 के स्तर पर और निफ्टी 34 अंक की बढ़त के साथ 24,414 के...

मुंबईः पाकिस्तान और PoK के भीतर देर रात की गई एयर स्ट्राइक के बाद आज 7 मई को शेयर बाजार पर असर नहीं दिखा। सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105 अंक की तेजी के साथ 80,746 के स्तर पर और निफ्टी 34 अंक की बढ़त के साथ 24,414 के स्तर पर बंद हुआ।

पाकिस्तानी बाजार 2.5% गिरा

  • पाकिस्तानी शेयर बाजार कराची 100 इंडेक्स में करीब 2700 अंक (2.5%) की गिरावट है। अभी ये 111,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में पाकिस्तानी बाजार में 6000 अंक तक की गिरावट देखने को मिली।
  • इधर, पाकिस्तान पर भारतीय एयरस्ट्राइस के बीच चीन के डिफेंस शेयरों में 20% की तेजी है। चीन की कंपनी एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड का शेयर 12 अंक (20%) चढ़कर 71 पर कारोबार कर रहा है।
  • चीन के जियांग्शी होंगडू विमानन उद्योग में 8.37%, चाइना एयरोस्पेस टाइम्स इलेक्ट्रॉनिक्स में 5.33%, AECC एविएशन पावर कंपनी लिमिटेड का शेयर 5%, चाइना एवियोनिक्स सिस्टम्स में 3.47% और एविकॉप्टर पीएलसी में 3.52% की तेजी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!