Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 May, 2025 01:39 PM

ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी देने के लिए राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे पीएम मोदी.....
नेशनल डेस्क: भारत की तरफ से हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश की राजनीतिक और कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में पीएम मोदी ने ऑपरेशन से जुड़ी पूरी जानकारी राष्ट्रपति को दी और वर्तमान सुरक्षा हालात पर चर्चा की।
पहलगाम हमले के बाद लिया गया एक्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय थी और इसे बीती रात अंजाम दिया गया।