अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं: कांग्रेस

Edited By shukdev,Updated: 11 Sep, 2019 11:16 PM

why the prime minister is silent on the state of the economy congress

वाहनों की बिक्री में गिरावट को ओला एवं उबर से जोड़ने संबंधी बयान को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि निर्मला अब देश को नया अर्थशास्त्र सिखा रही हैं और बहाने बना रही हैं। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु...

नई दिल्ली: वाहनों की बिक्री में गिरावट को ओला एवं उबर से जोड़ने संबंधी बयान को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि निर्मला अब देश को नया अर्थशास्त्र सिखा रही हैं और बहाने बना रही हैं। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल किया कि अर्थव्यवस्था की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश क्यों हैं और सरकार क्या ठोस कदम उठा रही है? उन्होंने कहा,‘ये अचरज की बात है कि भारत की वित्त मंत्री एक नया अर्थशास्त्र हम सबको सिखा रही हैं, जिसके अंतर्गत ऑटो सेक्टर के लिए जो मंदी चल रही है, उसके लिए ओला एवं उबर जिम्मेवार हैं।'

सिंघवी ने कहा, ‘बहानेबाजी की भी एक हद होती है। 2019 और 2020 में 5 वर्ष की सरकार के बाद आप इतनी आसानी से और बेशर्मी से विरासत और नेहरू जी को नहीं ला सकते, जो आप बहानेबाजी के तौर पर 2014 में ले आए थे। मैं खुश होता, अगर देश की दुर्दशा नहीं होती। अब खुश कैसे रहें जब देश की इतनी दुर्दशा हो रही है।' उन्होंने सवाल किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री जो इतने प्रखर वक्ता हैं, इतने मुद्दों पर बोलते हैं, वो क्यों अपने वित्त मंत्री के पीछे छुपे रहते हैं, चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? आप क्या ठोस कदम उठा रहे हैं?'

इससे पहले सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी का अर्थशास्त्र है कि जो कुछ अच्छा है वो हमने किया है। निर्मला सीतारमण का अर्थशास्त्र है कि जो बुरा है वो दूसरों ने किया है। फिर जनता ने आपको क्यों चुना है ?' उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया, ‘मोदी जी के ट्विटर फॉलोवर पांच करोड़ पार, अर्थव्यवस्था करेंगे पांच हजार अरब डॉलर के पार, लेकिन कैसे? युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार, क्या इसके लिए भी आप ठहराएंगे विपक्ष को जिम्मेदार ? ओला , उबर ने सब कर दिया बंटाधार।'

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वाहन क्षेत्र में सुस्ती के कारणों में युवाओं की सोच में बदलाव भी है क्योंकि लोग अब खुद का वाहन खरीदकर मासिक किस्त देने के बजाए ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाताओं के जरिए वाहनों की बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!