दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या पहुंची 18,000 के पार

Edited By Murari Sharan,Updated: 31 May, 2020 12:08 AM

death toll from corona virus in delhi rises to 416

दिल्ली में कोरोना विस्फोट लगातार पिछले दिनों से जारी है।  आलम यह है कि बीते 24 घंटे में ही रिकार्ड 1163 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकि इस दौरान ही 18 लोगों की मौत हो गई है..

नई दिल्ली/ डेस्क। दिल्ली में कोरोना विस्फोट लगातार पिछले दिनों से जारी है। आलम यह है कि बीते 24 घंटे में ही रिकार्ड 1163 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकि इस दौरान ही 18 लोगों की मौत हो गई है। 


मालूम हो कि जब से दिल्ली में लॉकडाउन 4 में जैसे ही केजरीवाल सरकार ने छूट का ऐलान किया है तबसे संक्रमितों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। जो सीएम अरविंद केजरीवाल के लिये भी चिंता का सबब बन गई है। हालांकि उन्होंने लगातार कहा है कि कोरोना वायरस के साथ जीना हम सबको सीखना होगा।


उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा के लिये लॉकडाउन लागू करना संभव भी नहीं है। इसके वाबजूद उन्होंनें लोगों को भरोसा दिया है कि घबरानें की जरुरत नहीं है। सरकार अपने तरफ से हर स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुकी है।
 

राजधानी में अब मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 416 पहुंच गई है। वहीं कुल संक्रमित की संख्या 18,549 हो गई है। लेकिन राहत की बात यह भी है कि इसमें से 10,058 केस ही एक्टिव है। जबकि 8 हजार 75 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके है। इससे पहले शुक्रवार को भी 1106 पॉजिटिव केस मिले थे और 13 लोगों की मौत भी हुई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!