लंदन की कौंसिल का बड़ा फैसला, एक सड़क का नाम गुरुनानक के नाम से रखा जाएगा

Edited By Yaspal,Updated: 30 Nov, 2020 11:43 PM

big decision of council of london a road will be named after gurunanak

पश्चिमी लंदन की एक कौंसिल ने कहा कि उसने पंजाबी समुदाय की अच्छी खासी संख्या वाले उपनगर साउथऑल में एक सड़क का नाम गुरु नानक रोड रखने का फैसला किया है। गुरुनानक के 551 वें प्रकाश पर्व पर इस बारे में सोमवार को घोषणा की गयी। ‘ब्लैक लाइव्स मैटर''...

लंदनः पश्चिमी लंदन की एक कौंसिल ने कहा कि उसने पंजाबी समुदाय की अच्छी खासी संख्या वाले उपनगर साउथऑल में एक सड़क का नाम गुरु नानक रोड रखने का फैसला किया है। गुरुनानक के 551 वें प्रकाश पर्व पर इस बारे में सोमवार को घोषणा की गयी। ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन के बाद ब्रिटेन की राजधानी के कई महत्वपूर्ण स्थानों के नामों की समीक्षा करने का फैसला किया गया था। इसी के तहत हैवलॉक रोड का नाम गुरुनानक के नाम पर रखने का फैसला किया गया।

‘ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रदर्शन के दौरान दासता और उपनिवेशवाद से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों को निशाना बनाया गया और कई प्रतिमाओं को हटा दिया गया। वर्ष 1857 में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ भारतीय विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेजर जनरल सर हेनरी हैवलॉक के नाम पर मार्ग का नाम हैवलॉक रोड रखा गया था।

एलिंग कौंसिल ने कहा कि किंग स्ट्रीट और मेरिक रोड के बीच हैवलॉक रोड का नाम बदलने का फैसला किया गया। यहीं पर पास में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साउथऑल भी है। ब्रिटेन में यह सबसे बड़े गुरुद्वारों में शामिल है। यह नया नाम 2021 में लागू होगा और इस संबंध में कौंसिल लोगों, कारोबारियों और संगठनों को पत्र लिखकर सूचित करेगी।

कारोबार और सामुदायिक सेवा के लिए एलिंग कौंसिल के कैबिनेट सदस्य कौंसिलर कमलजीत ढिंढसा ने कहा,‘‘मैं इस बदलाव का स्वागत करता हूं । एलिंग की विविधता हमारी ताकत है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि जहां हम रहते हैं वहां सड़क, चौक, इमारतों के नामों में यह विविधता दिखे।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!