केजरीवाल का 23 को पंजाब दौरा, छोटेपुर को लाएंगे किनारे

Edited By ,Updated: 16 Oct, 2016 10:22 PM

kejriwal to visit punjab on 23 will be moving along cotepur

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर के पार्टी छोडऩे से पार्टी को हुए नुक्सान की...

चंडीगढ़(शर्मा): आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर के पार्टी छोडऩे से पार्टी को हुए नुक्सान की भरपाई का बीड़ा स्वयं पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उठा लिया है। यही कारण है कि केजरीवाल 23 अक्तूबर से पंजाब के 3 दिवसीय दौरा के दौरान पूरा एक दिन छोटेपुर के प्रभाव वाले क्षेत्र गुरदासपुर, बटाला व अमृतसर में बिताएंगे। 

 

इस दौरान केजरीवाल संगरूर, जालंधर व मंडी गोङ्क्षबदगढ़ में भी व्यापारियों के संगठनों से मिलेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल इस दौरे के दौरान पार्टी का व्यापार मैनीफैस्टो भी जारी करेंगे। सूत्रों का कहना है कि पार्टी द्वारा अभी तक घोषित पार्टी उम्मीदवारों में से मानसा, नाभा, रूपनगर, होशियारपुर, गिद्दड़बाहा, मुक्तसर, निहाल सिंह वाला, तलवंडी साबो तथा नवांशहर आदि चुनाव क्षेत्रों के वालंटियरों में उम्मीदवार चयन पर उठे आक्रोश व पार्टी द्वारा विद्रोह रोकने के लिए उठाए गए कदमों का भी जायजा लेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!