हो रही जय-जय कार, नंद घर लाला आयो है...

Edited By Jyoti,Updated: 25 Aug, 2019 11:00 AM

sri krishna janamashtmi 2019

जालंधर: अखिल ब्रह्मांड नायक लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर मंदिरों को रंग-बिंरगी लाइटों से सजाया गया था।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जालंधर:
अखिल ब्रह्मांड नायक लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव पर शहर के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर मंदिरों को रंग-बिंरगी लाइटों से सजाया गया था। विभिन्न स्थानों पर कान्हा के स्वरूप में सजे कलाकार भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन कर रहे थे जबकि कई मंदिरों में ठाकुर जी के समक्ष भक्तजन हरि महिमा का गुणगान कर रहे थे। रात को ठीक  12 बजे शहर के मंदिर शंख ध्वनि से गूंज उठे और चोरों तरफ नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल का गायन होने लगा।

इस अवसर पर पंजाब केसरी के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा ने शहर के विभिन्न मंदिरों में ठाकुर जी के दर्शन किए तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सबको बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ श्री राम नवमी उत्सव कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा,  वीरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, एम.डी. सभ्रवाल, मनोहर लाल महाजन,  मनमोहन कपूर, मट्टू शर्मा, प्रवीण कोहली, अश्विनी बावा आदि भक्तों ठाकुर जी के दर्शन किए।

देवा जी पट्टी वाले मंदिर गोबिन्दगढ़
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान संगतों को आशीर्वाद देते हुए देवा जी पट्टी वाले, संकीर्तन करती मंडली तथा श्री अभिजय चोपड़ा के साथ पहुंचे पं. अमीर चंद, सुमेष आनंद व श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के सदस्य।

नौहरियां मंदिर गुड़ मंडी
नौहरियां मंदिर गुड़ मंडी में सजा ठाकुर जी का दरबार, झांकियां व श्री अभिजय चोपड़ा के साथ पहुंचे मंहत संपत्ति देवी, डा. राजकुमार शर्मा, हेमंत शर्मा व अन्य।

जनता मंदिर पक्का बाग
प्राचीन जनता मंदिर पक्का बाग में श्री अभिजय चोपड़ा के साथ पहुंचे अश्विनी पाठक, अनूप पाठक, जोगेन्द्र कृष्ण शर्मा, राधिका पाठक व अन्य।

श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड
श्री महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे श्री अभिजय चोपड़ा का कमेटी के प्रधान दर्शन लाल शर्मा ने किया स्वागत।

श्री गीता मंदिर मॉडल टाऊन
श्री गीता मंदिर मॉडल टाऊन में हर्षोल्लास के साथ प्रधान अरुण वालिया की अध्यक्षता में जन्माष्टमी मनाई गई। मंदिर में सजाए गए ठाकुर जी के दरबार सहित विभिन्न झांकियां देखने योग्य थी। इस मौके पर पहुंचे श्री अभिजय चोपड़ा को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया

श्री गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेज 2
श्री गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेज 2 में प्रधान मनोज लवली की अध्यक्षता में जन्माष्टमी मनाई गई जहां श्री अभिजय चोपड़ा ने की शिरकत। 

श्री सती मंदिर मॉडल हाऊस
श्री सती मंदिर मॉडल हाऊस रोड में प्रधान एडवोकेट सुरिन्द्र मोहन की अध्यक्षता में जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान श्री अभिजय चोपड़ा सहित भारी संख्या में गण्यमान्य शामिल हुए। इस मौके पर कलाकारों ने सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की।

श्री शिवबाड़ी मन्दिर मखदूमपुरा
श्री शिवबाड़ी मन्दिर में मनाई गई जन्माष्टमी में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे श्री अभिजय चोपड़ा का कमेटी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत ।

विनय मन्दिर ग्रीन माडल टाऊन
विनय मन्दिर ग्रीन माडल टाऊन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर भैया कृष्ण दास सिरसा वालों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर श्री अभिजय चोपड़ा ने ठाकुर जी के दर्शन किए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!