ICC ने एंडरसन को अंडर-19 विश्व कप 2018 का एम्बेसडर चुना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Oct, 2017 02:31 PM

icc elected anderson under 19 world cup 2018 ambassador

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज न्यूजीलैंड के आल राउंडर कोरी एंडरसन को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 का टूर्नामेंट एम्बेसडर...

दुबईः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज न्यूजीलैंड के आल राउंडर कोरी एंडरसन को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 का टूर्नामेंट एम्बेसडर चुना जिसमें भविष्य के क्रिकेट सितारे एक साथ एकजुट होंगे। सोलह टीमों के 12वें चरण के इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक चार शहरों और सात स्थलों में किया जायेगा। न्यूजीलैंड में तीसरी बार यह टूर्नामेंट आयोजित होगा जो क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का मंच प्रदान करेगा।   

एंडरसन 2008 (मलेशिया) और 2010 (न्यूजीलैंड) अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अंडर-19 विश्व कप में दोबारा शामिल होना काफी रोमांच भरा है। मैं दो बार इसमें खेल चुका हूं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में खेलने के लिये पहला कदम है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप घरेलू क्रिकेट से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाते हो। यह बड़ा कदम है लेकिन यह ऐसा कदम है जो काफी जरूरी है। ’’  

एंडसरन ने कहा, ‘‘अपनी सरजमीं पर इसका आयोजन शानदार है। हम ऐसे खिलाडिय़ों को देखेंगे जिन्हें अभी लोग नहीं जानते लेकिन जो आने वाले दिनों में लोकप्रिय नाम बन जायेंगे। 2010 में घरेलू सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मेरा पहला अनुभव था। ’’ एंडरसन टूर्नामेंट के दो चरण में 10 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 324 रन जोड़ चुके हैं। 2012 में अंतरराष्ट्रीय आगाज करने के बाद वह अब नियमित रूप से खेल के तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!