एशिया कप अंडर-19 को भारत के बाहर ले जाना चाहता है पाकिस्तान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Aug, 2017 11:54 PM

pakistan wants to take asia cup under 19 out of india

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज कहा कि वह सुरक्षा कारणों से आगामी अंडर 19 एशिया

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आज कहा कि वह सुरक्षा कारणों से आगामी अंडर 19 एशिया कप का आयोजन भारत के बाहर तटस्थ स्थान पर चाहता है। भारत को नवंबर में बेंगलुरू में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है लेकिन पीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक स्थिति को देखते हुए वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से कोलंबो में इस हफ्ते होने वाली बैठक में अपील करेगा कि टूर्नामेंट का स्थल बदला जाए।

पीसीबी अधिकारी ने बताया, ‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद की विकास समिति की इस सप्ताहांत कोलंबो में होने वाली बैठक में हम यह मुद्दा उठाएंगे।’’ अधिकारी ने कहा कि पीसीबी नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ी इस तनाव से गुजरें कि उन्हें पता ही नहीं हो कि वे प्रतियोगिता के लिए बेंगलुरू जा भी पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हाल के समय में पाकिस्तान की कई खेलों की टीमों को वीजा देने से इनकार किया गया है और हमें नहीं लगता कि भारत के हालात हमारी टीम के वहां खेलने के अनुकूल हैं।’’ 

इस हफ्ते पीसीबी अध्यक्ष का तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले शहरयार खान इस सप्तहांत होने वाली बैठक में एसीसी चेयरमैन बनाए जाएंगे। कल शहरयार के उत्तराधिकारी के रूप में चुने जाने वाले नजम सेठी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान चाहता है कि अंडर 19 एशिया कप को भारत से स्थानांतरित किया जाए।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!