B'day special: जानिए, आर. अश्विन के करियर की खास 5 रिकार्ड

Edited By ,Updated: 17 Sep, 2016 11:59 AM

r ashwin india man of the series test sehwag

टीम इंडिया की तेज गेंदबाज आर अश्विन का आज यानि कि 17 सिंतबर को जन्मदिन हैं, आज के दिन वह पूरे 30 साल के हो गए हैं.........

नई दिल्ली: टीम इंडिया की तेज गेंदबाज आर अश्विन का आज यानि कि 17 सिंतबर को जन्मदिन हैं, आज के दिन वह पूरे 30 साल के हो गए हैं। इन्होंने अपने 6 साल के क्रिकेट करियर में खूब नाम  कमाया और भारत का नाम रोशन किया। अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली सीरीज में इस खास गेंदबाज से खास योगदान की उम्मीद है। आइए, जानिए उनके करियर के यह 5 खास रिकॉर्ड-
 
*रविचंद्रन अश्विन दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं। इनके नाम टैस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50,100 और 150 विकेट लेने का भारतीय रिकार्ड दर्ज है।
 
*आर अश्विन के नाम महज 13 टैस्ट सीरीज (36 मैच) में सबसे ज्यादा 6 बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है। यह उपलब्धि इसलिए खास मानी जाती है क्यों कि सचिन तेंदुलकर ने 74 टैस्ट सीरीज में 200 टैस्ट मैच खेलकर और सहवाग ने 39 सीरीज में 104 टैस्ट खेलकर 5-5 बार सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे। साथ ही अश्विन ने भारतीय खिलाड़ियों के जीते पिछले 7 मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार में से अकेले 6 जीत लिए थे, जबकि एक बार यह पुरस्कार रोहित शर्मा को मिला।
 
 
*अश्विन ने नवंबर 2011 में वैस्टइंडीज के खिलाफ अपने टैस्ट करियर का आगाज किया था। 36 टैस्ट मैचों के लंबे टैस्ट करियर में उन्होंने 34.26 की औसत से 1439 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। ये चारों शतक इसी टीम के खिलाफ लगाए हैं। 
 
 
*अश्विन 4 मैचों की किसी टैस्ट सीरीज में 2 बार 50 या उससे ज्यादा की पारी के अलावा गेंदबाजी में भी 2 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले टीम इंडिया के पहले क्रिकेटर हैं। 
 
*अश्विन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की घरेलू टैस्ट सीरीज में 29 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। किसी 4 मैचों की टैस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का यह भारतीय रिकॉर्ड है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!