Edited By ,Updated: 08 Dec, 2015 06:01 PM
कुछ महीने गूगल ने जीमेल यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए नया इनबॉक्स यूज करने का ऑप्शन दिया है। गूगल द्वारा दिया गया यह नया इनबॉक्स आने वाले समय में Gmail को रिप्लेस कर सकता है।
नई दिल्लीः कुछ महीने गूगल ने जीमेल यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए नया इनबॉक्स यूज करने का ऑप्शन दिया है। गूगल द्वारा दिया गया यह नया इनबॉक्स आने वाले समय में Gmail को रिप्लेस कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक, कई यूजर्स को Gmail लॉग इन करते ही 'Thanks for trying Inbox' का पॉपअप आया। हैरानी की बात यह है कि उन यूजर्स को नया इनबॉक्स मिला पर URL में कोई बदलाव नहीं हुआ और gmail.com ही रहा। गौरतलब है कि फिलहाल इनबॉक्स यूज करने पर inbox.google.com का यूआरएल दिखता है। इससे यह जाहिर होता है कि गूगल अपने पुराने जीमेल को नए इनबॉक्स से रिप्लेस करने की तैयारी में है।
कई टेक ऑब्जर्वर्स ने इसे जीमेल का खात्मा और नए इनबॉक्स का शुरुआत माना है। कई यूजर्स को नोटिफिकेशन मिले हैं जिसमें कहा गया है कि आपका जीमेल 'Inbox by Gmail' से रिप्लेस कर दिया गया है।