Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Jul, 2025 05:19 PM

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर खत्म हुई। जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने भी महत्वपूर्ण पचासे लगाए। भारत की तरफ से...
नेशनल डेस्क: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर खत्म हुई। जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने भी महत्वपूर्ण पचासे लगाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज ने 1-1 सफलता हासिल की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रन की बढ़त ले ली है। अब भारत को अपनी दूसरी पारी में मजबूती से खेलते हुए मैच में वापसी करनी होगी।