'जियो के 90% उपयोक्ताओं ने प्राइम को चुना, अधिकतर ग्राहक बने रहने के पक्षधर'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jun, 2017 04:55 PM

90  jio users opted for prime  most ready to continue  bofaml

रिलायंस जियो के अनुमानित 90 प्रतिशत ग्राहकों ने इसकी प्राइम सदस्यता को चुना है जो उसने अपने प्रचार के लिए शुरू की थी। बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

नई दिल्लीः रिलायंस जियो के अनुमानित 90 प्रतिशत ग्राहकों ने इसकी प्राइम सदस्यता को चुना है जो उसने अपने प्रचार के लिए शुरू की थी। बैंक ऑफ अमरीका मेरिल लिंच की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। अध्ययन के अनुसार जियो के करीब 76 प्रतिशत ग्राहक उसकी इस प्रचारात्मक योजना के खत्म होने के बाद भी इसकी सेवाओं को जारी रखने की इच्छा रखते हैं।  

रिपोर्ट में कहा गया है, "80 प्रतिशत उपयोक्ताओं के पास केवल एक जियो सिम है, इसमें 90 प्रतिशत के पास प्राइम सदस्यता है और 84 प्रतिशत ने जियो के मासिक टॉप-अप का भी भुगतान किया है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि भुगतान करने वालों में अधिकतर ने 303 या 309 रुपए के पैक का भुगतान किया है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'मजे की बात यह है कि सर्वे में जिन लोगों को शामिल किया गया है उनमें से केवल 5 प्रतिशत ही लाइफ (हैंडसेट) का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि 40 प्रतिशत सैमसंग और 7 प्रतिशत आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

यह आन लाइन सर्वे जून माह के मध्य में ही किया गया और इसमें करीब 1,000 उपभोक्तओं को शामिल किया गया था। ये ग्राहक बाजार के पूरे फलक का नहीं बल्कि मध्यम और उच्च श्रेणी के उपयोगकर्ता हैं। दूरसंचार विनियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार दूरसंचार बााजर में पिछले साल 5 सितंबर को कदम रखने वाली इस कंपनी के ग्रहकों की संख्या इस वर्ष अप्रैल के अंत तक 11.2 करोड़ तक पहुंच गई थी। इस तरह रिलायंस जियो की ग्राहक जोडऩे की रफ्तार एक नया कीर्तिमान है।   

रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में 68 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने अपनी पुरानी सेवा कंपनियों से बातचीत में 10-40 प्रतिशत तक रियायत प्राप्त की है। रिपोर्ट का निष्कर्ष है कि भारती एयरटेल उच्च स्तर के उपभोक्तओं के बाजार में जियो के साथ प्रतिस्पर्धा करने के मामले में सबसे अच्छी स्थिति में है तथा इस कंपनी को बाजार में विलय और अधिग्रहण की स्थिति में निम्न उपभोग करने वाले ग्राहकों के बीच फायदा होगा।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!