Air Asia की बिग सेल, मिल रहा भारी डिस्काउंट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Mar, 2018 01:56 PM

airasia offers up to 90 per cent discount on flights from sept may

मलेशियाई कंपनी एयर एशिया अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर बंपर छूट लेकर आई है। एयर एशिया अपने ''बिग सेल'' स्‍कीम के तहत कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। AirAsia की वैबसाइट पर दी गई

नई दिल्‍ली (अनिल सलवान): मलेशियाई कंपनी एयर एशिया अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर बंपर छूट लेकर आई है। एयर एशिया अपने 'बिग सेल' स्‍कीम के तहत कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। AirAsia की वैबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भारत से मलेशिया के क्वालालंपुर का टिकट सिर्फ 999 रुपए में मिल रहा है जबकि घरेलू उड़ानों के टिकट 799 रुपए में दिए जा रहे हैं। सेल आज से शुरू हो गई है और 11 मार्च तक चलती रहेगी।

थाईलैंड और इंडोनेशिया के लिए भी सस्ते टिकट
AirAsia की वैबसाइट के मुताबिक उड़ीसा के भुवनेश्वर से क्वालालंपुर का टिकट 999 रुपए का है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता और मेदान, थाईलैंड के फुकेट और कराबी, मलेशिया के जोहर बारू और पेनांग और वियतनाम के हो चि मिन सिटी का टिकट 2255 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा कोच्चि से क्वालालंपुर का टिकट 2999 रुपए।
PunjabKesari
घरेलू किराए बहुत कम
भुवनेश्वर से रांची और कोलकाता का टिकट सिर्फ 799 रुपए में दिया जा रहा है, भुवनेश्वर से हैदराबाद और बेंगलुरु का टिकट 1499 रुपए का है। रांची से भुवनेश्वर और कोलकाता का टिकट भी 799 रुपए, दिल्ली और बेंग्लुरू का टिकट 1999 रुपए और हैदराबाद का टिकट 1499 रुपए मे दिया जा रहा है। इनके अलावा कोच्चि से बेंगलुरु गुवाहाटी से इंफाल, इंफाल से गुवाहाटी, चेन्नई से बेंग्लुरू और बागडोगरा से कोलकाता का टिकट भी 799 रुपए में ही दिया जा रहा है।
PunjabKesari
सितंबर से मई तक करें सफर
बिग सेल का लाभ उठाने के लिए 5 मार्च से लेकर 11 मार्च तक टिकट बुक करना होगा। यात्रा की अवधि 6 महीने बाद यादि 3 सितंबर 2018 से 28 मई 2019 के बीच होगी। ऑफर का लाभ सभी सीटों के लिए नहीं है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!