बुरी खबर! GST के बाद फोन और उसका बिल इतना हो जाएंगा महंगा

Edited By ,Updated: 20 May, 2017 10:22 AM

bad news after the gst the phone and its bill will be expensive

फोन खरीदने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। 1 जुलाई से लागू हो रहे जी.एस.टी के कानून के बाद फोन और उसके बिल दोनें महंगे हो जाएंगे।

नई दिल्लीः फोन खरीदने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। 1 जुलाई से लागू हो रहे जी.एस.टी के कानून के बाद फोन और उसके बिल दोनें महंगे हो जाएंगे। आपको अब फोन के बिल और नया फोन खरीदने पर अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार ने इन दोनों चीजों पर क्रमश: 18 और 12 फीसदी जीएसटी टैक्स लगाने का फैसला लिया है। 1 जुलाई से लागू हो रहे वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के नए टैक्स स्लैब ने दोनों उद्योगों की चिंता बढ़ा दी है, उन्हें डर है कि इससे उपभोग और निवेश में कमी आ सकती है।

टेलिकॉम सेवाओं पर टैक्स अभी 15 फीसदी लगता है और जी.एस.टी. में इसे बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया जाएगा। इस तरह से मोबाइल उपभोक्ताओं को अब हर महीने 1000 रुपए के बिल पर 30 रुपए अधिक चुकाने होंगे। इसी तरह से प्रीपेड उपभोक्ताओं को मिलने वाला टॉकटाइम भी कम हो जाएगा। 100 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज पर उपभोक्ता को अभी 85 रुपए का टॉकटाइम मिलता जो कि जीएसटी लागू होने के बाद 82 रुपए हो जाएगा।

 4-5 फीसदी बढ़ सकती कीमतें
इसी तरह से जी.एस.टी. लागू होने के बाद ज्यादातर मोबाइल फोन की कीमतें भी 4-5 फीसदी बढ़ सकती हैं। जी.एस.टी. स्लैब में इन पर 12 फीसदी टैक्स लगाने का प्रावधान है। इससे देश में बने मोबाइल भी महंगे हो जाएंगे। अभी देश में बने मोबाइल पर कम टैक्स लगता है। काउंटरपॉइंट की रिसर्च के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान देश में बिके 5.9 करोड़ फोन में से 80 फीसदी देश के भीतर ही बने थे। इंडस्ट्री ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि सरकार देश में बनने वाले फोन निर्माताओं को टैक्स लाभ देना जारी रखेगी। अब बीते सालों में हुआ करोड़ों डॉलर का निवेश खतरे में है।

सेल्युलर ऑपरेटर असोसिएशन ऑफ इंडिया (सी.ओ.ए.आई.) के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा कि टेकिलॉम इंडस्ट्री 18 फीसदी जी.एस.टी. रेट की घोषणा से निराश है। इससे पहले से ही जूझ रहे सेक्टर को और परेशानी झेलनी पड़ेंगी। सीओएआई ने सरकार को एक पत्र लिखकर कहा है कि टेलिकॉम सेक्टर की हालत देखते हुए उस पर 15 फीसदी से अधिक टैक्स न लगे क्योंकि इससे ग्राहकों के लिए सेवाएं महंगी हो जाएंगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!