GST से इतने महंगे हो जाएगे सोने के गहने

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Jun, 2017 02:41 PM

gold jewelery will become so expensive from gst

साख निर्धारक एवं बाजार अध्ययन कंपनी क्रिसिल का कहना है कि एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने के बाद सोने के गहने करीब एक प्रतिशत महंगे हो जायेंगे।

नई दिल्लीः साख निर्धारक एवं बाजार अध्ययन कंपनी क्रिसिल का कहना है कि एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने के बाद सोने के गहने करीब एक प्रतिशत महंगे हो जायेंगे। क्रिसिल ने बताया कि जीएसटी में सोने पर कर की दर तीन प्रतिशत तय की गयी है। निर्धारित वृहद कर स्लैबों से हटकर सोने के लिए विशेष रूप से दर तय की गयी है। इस पर पुरानी व्यवस्था में कर की दर दो प्रतिशत थी। इसके अलावा मेकिंग चार्ज पर भी पांच प्रतिशत कर लगाया गया है जबकि पहले इस पर कोई कर नहीं था। कुल मिलाकर उपभोक्ताओं के लिए सोने के गहने करीब एक प्रतिशत महंगे हो जायेंगे।
PunjabKesari
उनका कहना है कि जी.एस.टी. से संगठित विक्रेताओं का फायदा होगा जो ब्रांड नाम के तहत रिटेल चेनों के जरिये बिक्री करते हैं। अभी देश में इसका गहनों का कारोबार करीब 2.85 लाख करोड़ रुपये का है जिसका 75 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र यानी स्थानीय दुकानदारों के पास है। उसने कहा कि जी.एस.टी. के अलावा सरकार द्वारा पिछले दिनों उठाये गये अन्य कदम जैसे दो लाख से ज्यादा के गहने खरीदने पर पैन कार्ड की अनिवार्यता, गोल्ड ऑन लोन तथा गोल्ड डिपॉजिट जैसी योजनाओं से संगठित क्षेत्र को फायदा होगा।  
PunjabKesari
नई  कर प्रणाली में संगठित क्षेत्र की लागत भी कम हो जाएगी। संगठित क्षेत्र के अधिकतर आउटलेट किराये पर हैं। इससे उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट के रूप में किराये पर दिये गये कर की वापसी हो जायेगी। इसमें असंगठित क्षेत्र के लिए कर चोरी मुश्किल हो जायेगी क्योंकि पूरी आपूर्ति श्रृंखला जीएसटी के जाल में होगी। इससे इनकी लागत बढ़ेगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!