Hero ने लांच किया प्लेजर BS-IV, जानें कीमत

Edited By ,Updated: 10 Apr, 2017 05:06 PM

hero launches 2017 pleasure with bs iv engine

हीरो ने अपनी BS-IV एमिशन वाली प्लेजर नए फीचर्स और नए कलर में लांच की है। इस स्कूटर को ऑलवेज हैडलैंप ऑन (AHO) फीचर और नई डुअल टोन बॉडी के साथ बाजार में उतारा गया है।

नई दिल्लीः हीरो ने अपनी BS-IV एमिशन वाली प्लेजर नए फीचर्स और नए कलर में लांच की है। इस स्कूटर को ऑलवेज हैडलैंप ऑन (AHO) फीचर और नई डुअल टोन बॉडी के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी बॉडी पर नए ग्राफिक्स के साथ स्कूटर को और भी ज्यादा कलरफुल बनाया गया है। इसकी कीमत 53,800 रुपए (एक्स-शोरुम, मुंबई) रखी गई है।

इंजन
- पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलैंडर OHC इंजन लगा है। 
- स्कूटर में लगा 102cc का इंजन 7000rpm पर 6.9bhp की पावर और 5000rpm पर 8.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 
- इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 1 लीटर पैट्रोल में यह स्कूटर 63km का माइलेज देता है और इसकी टॉप स्पीड 77kmph है।

दमदार हैं फीचर्स
- फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक डैम्पर सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक डैम्पर लगाए गए हैं। 
- इसके साथ ही इसकी लंबाई 1,750mm, चौड़ाई 705mm, ऊंचाई 1,115mm और 1,240mm व्हीलबेस दिया गया है। 
- इस स्कूटर का वजन 101kg है। 5 लीटर फ्यूल टैंक वाले इस स्कूटर की ग्राउंड क्लियरेंस 125mm है। 
- कंपनी ने इस स्कूटर में नए बॉडी ग्राफिक्स दिए हैं और 6 कलर ऑप्शन दिए हैं। इसमें पर्ल व्हाइट, मैटे ग्रे, बोल्ड ब्लैक और फिएरी रेड, रेड के साथ मैटे ग्रे, व्हाइट के साथ मैटे ग्रे और येलो के साथ मैटे ग्रे कलर ऑप्शन दिए गए हैं। 
- इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर्स, मोबाइल चार्जिंग शॉकेट और सीट के अंदर बूट लाइट दी गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!