शिमला में 480 करोड़ रुपए की लक्जरी आवास योजना शुरु करेगी Imperial Realty

Edited By ,Updated: 28 Apr, 2017 01:37 PM

imperial realty will start a luxury housing scheme of 480 crores

निजी क्षेत्र की एक कंपनी इंपीरियल रीयल्टी ऐंड डेवलपमेंट्स ने हिमाचल प्रदेश में शिमला के...

शिमलाः निजी क्षेत्र की एक कंपनी इंपीरियल रीयल्टी ऐंड डेवलपमेंट्स ने हिमाचल प्रदेश में शिमला के पास 480 करोड़ रुपए की लागत से लक्जरी आवासीय परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस फ्री-होल्ड संपत्ति में हिमाचल प्रदेश के बाहर के लोगों को सम्पत्ति खरीदने का अवसर है। शिमला से 22 किलोमीटर दूर नालडेहरा गोल्फ कोर्स के साथ स्थित 'औरामाह वैली' परियोजना में 20 एकड़ निर्मित तथा 80 एकड़ का वन क्षेत्र होगा।

परियोजना के इस चरण में में 100 आवासीय इकाइयां होंगी। इनमें दो बी.एच.के., चार बी.एच.के. और 5,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैले विला शामिल होंगे। पहले चरण में 30 आवासों को सौंपा जा चुका है और सितंबर 2017 तक और 20 लक्जरी आवास खरीदारों को सौंप दिए जाएंगे। इंपीरियल रीयल्टी ऐंड डेवलपमेंट्स के चेयरमैन मानव सिंह के मुताबिक, 'औरामाह वैली हिमाचल प्रदेश सरकार से मंजूरी प्राप्त परियोजना है। यह शिमला में फ्री-होल्ड लक्जरी आवास पाने का एक अवसर है। हिमाचल प्रदेश में बाहरी लोगों के लिए संपत्ति खरीदना काफी टेढ़ा काम है। यह ऐसे लोगों के लिए हिमाचल में संपत्ति खरीदने का बेहतर अवसर है।'
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!