स्वर्ण ETF को लेकर निवेशकों की रूचि घटी, 2 महीने में 130 करोड़ रुपए की निकासी की

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jun, 2017 03:33 PM

investors exit gold etfs  withdraw rs 130 cr in 2 months

निवेशकों का रूख गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ई.टी.एफ.) को लेकर ठंडा है और उन्होंने चालू वित्त वर्ष के पहले 2 महीने में इससे 130 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की।

नई दिल्ली: निवेशकों का रूख गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ई.टी.एफ.) को लेकर ठंडा है और उन्होंने चालू वित्त वर्ष के पहले 2 महीने में इससे 130 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की। निवेशकों ने शेयरों में निवेश को तरजीह दी। पिछले 4 वित्त वर्ष में स्वर्ण ई.टी.एफ. में कारोबार नरम रहा है। इसमें से वित्त वर्ष 2015-16, 2014-15 तथा 2013-14 में क्रमश: 903 करोड़ रुपए, 1,475 करोड़ रुपए तथा 2,293 करोड़ रुपए की निकासी की गई।   

हालांकि 2016-17 में इससे पूर्व 3 वित्त वर्ष के मुकाले स्वर्ण ई.टी.एफ. से निकासी धीमी रही। विशेषज्ञों के अनुसार धन निकासी का का कारण निवेशकों का शेयरों में निवेश पर जोर है। एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के पास उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार अप्रैल में स्वर्ण से जुडे ई.टी.एफ. से 66 करोड़ रुपए जबकि मई में 71 करोड़ रुपए की निकासी की गई। इस प्रकार, कुल 137 करोड़ रुपए की निकासी की गई।  

स्वर्ण ई.टी.एफ. से लगातार निकासी देखी जा रही है। पिछली बार अक्तूबर में 20 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ था। उससे पहले, मई 2013 में 5 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। वहीं दूसरी तरफ इक्विटी और इक्विटी से संबद्ध बचत योजना (ईएलएसएस) में आलोच्य महीने के दौरान करीब 20,000 करोड़ रुपए की पूंजी डाली गई। स्वर्ण कोष का संपत्ति आधार मई के अंत में घटकर 5,298 करोड़ रुपए रहा जो अप्रैल में 5,377 करोड़ रुपए था। पिछले वित्त वर्ष के अंत में यह 5,480 करोड़ रुपए था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!