Jio का फेस्टिवल ब्लास्ट, कल से लोगों तक पहंचेगा ‘जियोफोन’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Sep, 2017 05:28 PM

jio s festival blast jiophone will catch people from tomorrow

दूरसंचार क्षेत्र में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने फेस्टिव बलास्ट करते हुए अपने 4जी फीचर फोन

नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने फेस्टिव बलास्ट करते हुए अपने 4जी फीचर फोन ‘जियोफोन’ की डिलीवरी 24 सिंतबर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। जियोफोन को पहले छोटो शहरों और कस्बई बाजारों में उतारा जाएगा इसलिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

कंपनी द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार जियोफोन देश में डिजिटल अंतर को पाटने वाला मोबाइल फोन होगा और इसी वजह से पहले ग्रामीण और उपनगरीय इलाकों पर ध्यान दिया जा रहा है। जियोफोन के उपभोक्ताओं को वॉयस कॉल, एसएमएस, रोमिंग और एसटीडी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।
PunjabKesari
जियो फोन के फीचर्स: 
-बैक कैमरा 2.0 मेगापिक्सल और फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा ङ्कत्र्र है। 
-यह फोन वीडियो कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। इस लिहाज से फ्रंट कैमरा ठीक ठाक है। 
-2.4 इंच की स्क्रीन, वीडियो देखना अधिक अच्छा लगेगा। 
-जियोफोन में 2000 एमएएच है, जो 15 दिन का स्टैंडबाई टाइम देती है।
-512 एमबी रैम , 4जीबी इंटरनल स्टोरेज और 128 जीबी की एक्सपैंडल मेमोरी
-व्हाट़स ऐप की जगह जियो-शेयर एप्लीकेशन
-केएआई ऑपरेटिंग सिस्टम। 
-दोबारा ऑन होने के बाद ऑटोमेटिक अपडेट। 
-जियोफोन में वॉयस कमांड भी है और यह अंग्रेजी, हिंदी सहित 22 भारतीय भाषाओं में काम करता है। 
-जियो के सभी एप्लीकेशन इस फोन पर उपलब्ध हैं। 
-जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो- म्यूजिक, जियो-पे इसमें खास हैं। 
-ग्राहक छह हजार से अधिक फिल्में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। 
-एफएम रेडियो और यू-ट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप भी इस पर आसानी से चलते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!