मारुति सुजुकीः नवंबर में बिक्री 14 फीसदी बढ़ी

Edited By ,Updated: 01 Dec, 2016 11:46 AM

maruti sujuki sales 14 percent in november

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री में नवंबर में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है।

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री में नवंबर में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। यह पिछले साल नवंबर के 1,29,599 से 14.1 प्रतिशत बढ़कर 1,26,220 इकाई पर पहुच गई। हालाकि, निर्यात 9.8 प्रतिशत घटकर 9,225 इकाई रह गया।

कंपनी ने आज बताया कि घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री 8.1 प्रतिशत बढ़कर 96,767 इकाई तथा उपयोगी वाहनों की बिक्री 98.1 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,215 पर पहुंच गई। इनमें छोटी यात्री कारों (ऑल्टो और वैगनआर) की बिक्री 8.1 प्रतिशत तथा कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, रिज, सेलेरियो, बलेनो और डिजायर की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़ी है जबकि सुपर कॉम्पैक्ट कार डिजायर टूअर की बिक्री में 10.3 फीसदी तथा मिडसाइज श्रेणी में सियाज की बिक्री 1.4 प्रतिशत घटी है।

उपयोगी वाहनों जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा की बिक्री लगभग दुगुनी हो गई। यह पिछले साल नवंबर के 8,688 से बढ़कर 17,215 पर पहुच गई। वहीं, वैनों की बिक्री 1.6 प्रतिशत घटकर 12,238 इकाई रह गई। घरेलू बिक्री और निर्यात समेत कुल बिक्री 12.2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 1,20,824 से बढ़कर 1,35,550 पर पहुंच गई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!