रेल मंत्रालय उच्च गति की ट्रेनों के लिए 6 वैश्विक कंपनियों के साथ कर रहा है बातचीत

Edited By ,Updated: 04 Mar, 2017 05:36 PM

railways min in talks with 6 global cos for high speed trains

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि देश में अत्यधिक तीव्र गति से चलने वाली ट्रेनों को शुरू करने के लिए..

चेन्नई: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि देश में अत्यधिक तीव्र गति से चलने वाली ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय छह वैश्विक कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है और बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। ये ट्रेनें 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती हैं। उन्होंने यहां सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ‘‘हमने उन छह वैश्विक कंपनियों से बातचीत की है जिनके पास प्रौद्योगिकी है जिससे ट्रेनों 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। 600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार की गाडिय़ां भी हैं। हमने उन्हें बुलाया और हमने उनसे कहा कि हम इसका विकास आपके साथ करेंगे।’’

प्रभु ने कहा, ‘‘छह कंपनियां आगे आई हैं और बातचीत अग्रिम अवस्था में है।’’ अगर वे इस प्रकार की तीव्र गति वाली ट्रेनों का विनिर्माण कर सके तो देश उसकी संभावना पर भी गौर करेगा।’’ रेल मंत्री यहां ‘तमिलनाडु बिजनेस लीडर्स कांफ्रेन्स’ में भाग लेने के लिए आए हैं। इसका आयोजन उद्योग मंडल सीआईआई ने किया। एेसी उच्च गति वाली ट्रेनों की शुरूआत के लिए समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा, ‘‘यह 10 साल में हो सकता है। ये नए क्षेत्र हैं जिस पर हम काम कर रहे हैं।’’

उच्च गति की ट्रेनों की शुरूआत के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘जापानी कंपनियां उच्च गति की ट्रेनों पर करीब एक लाख करोड़ रुपए निवेश कर रही हैं।’’ उनके मंत्रालय के निवेश के बारे में पूछे जाने पर प्रभु ने कहा, ‘‘8.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव है। इसके अलावा हम 85,000 करोड़ रुपए माल गाडिय़ों के लिए अलग गलियारे में निवेश कर रहे हैं। हमें इसके 2019 में पूरा होने की उम्मीद है। पिछले दो साल में अनुबंध जारी किए गए हैं, निविदाओं को अंतिम रूप दिया गया है।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!