बाजार पर दबाव, सैंसेक्स 70 अंक और निफ्टी 17 अंक नीचे

Edited By ,Updated: 28 Feb, 2017 05:14 PM

sensex back in green rises 51 points ahead of gdp data

वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आर्थिक विकास के आंकडों के आने की उम्मीद में निवेशकों के सतर्कता बरतने से आज घरेलू शेयर बाजार पर लगातार दूसरे

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आर्थिक विकास के आंकडों के आने की उम्मीद में निवेशकों के सतर्कता बरतने से आज घरेलू शेयर बाजार पर लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई और इससे सैंसेक्स 69.56 अंक और निफ्टी 17.10 अंक नीचे उतर गए।   

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 69.56 अंक गिरकर 28743.32 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17.10 अंक उतर कर 8879.60 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों में बिकवाली से जहां सैंसेक्स पर दबाव देखा गया वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.14 फीसदी बढ़कर 13552.22 अंक पर और स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत उठकर 13609.88 अंक पर रहा।   

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर बीएसई का सैंसेक्स बढ़त के साथ 28825.19 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह शुरूआती कारोबार में ही 28876.54 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बना और बाजार बंद होने के बाद जीडीपी के दूसरे अग्रिम अनुमान तथा तीसरे तिमाही के विकास के आंकड़ों के जारी किए जाने से निवेशकों के सतर्कता बरतने से यह 28721.12 अंक के निचले  स्तर पर लुढ़क गया। 

हालांकि बाद में हुई लिवाली के बल पर यह थोड़ा सुधरा। आखिर में यह पिछले दिवस के 28812.88 अंक की तुलना में 69.56 अंक अर्थात 0.24 प्रतिशत गिरकर 28743.32 अंक पर रहा। इसी तरह से निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ 8898.95 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से 8900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 8914.75 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली से यह 8867.60 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में यह पिछले दिवस के 8896.70 अंक की तुलना में 0.19 प्रतिशत अर्थात 17.10 अंक गिरकर 8879.60 अंक पर रहा।   बीएसई में कुल 3006 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1470 बढ़त में और 1320 गिरावट में रहे जबकि  216 पछले दिवस के स्तर पर टिके रहे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!