शेयर बाजार डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर

Edited By ,Updated: 06 Sep, 2016 05:24 PM

sensex zooms 446 pts to hit 17 mth high nifty up 133 pts

अमरीका में इस महीने ब्याज दर बढ़ौतरी की संभावना क्षीण होने से वैश्विक बाजारों में आई तेजी तथा निवेशकों की चौतरफा लिवाली

मुंबईः अमरीका में इस महीने ब्याज दर बढ़ौतरी की संभावना क्षीण होने से वैश्विक बाजारों में आई तेजी तथा निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार 1.5 प्रतिशत से अधिक चढ़कर डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 445.91 अंक यानी 1.56 प्रतिशत मजबूत होकर 29 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नजदीक 28,978.02 अंक पर बंद हुआ। 

 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 133.35 अंक अर्थात् 1.51 फीसदी उछलकर 8,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,943 अंक पर रहा। इस दौरान निवेशकों ने चौतरफा लिवाली की। इससे बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी एवं मझोली कंपनियों में भी मजबूती आई। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप 0.95 फीसदी तेज होकर 12,764.34 अंक पर तथा मिडकैप 1.84 प्रतिशत चढ़कर 13,474.12 अंक पर बंद हुआ। ऑटो तथा बैंकिंग कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। 

 

टाटा मोटर्स को राज्य सरकारों से 5 हजार बसों के लिए 900 करोड़ रुपए से ज्यादा के ऑर्डर मिलने की खबर से उसके शेयर सबसे ज्यादा 7.19 प्रतिशत चढ़ गए। एक्सिस बैंक ने 6 फीसदी से अधिक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने सवा 4 फीसदी तथा टाटा स्टील और मारुति सुजुकी ने 3 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कमाया। वहीं, टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टी.सी.एस. सबसे ज्यादा 1.17 प्रतिशत तथा दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया 1.11 प्रतिशत के नुकसान में रहीं। 

 

विदेशी बाजारों में भी आज तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.26 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.58 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत की बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजारों में भी अधिकांश हरे निशान में खुले। हालांकि, ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. 0.18 फीसदी लुढ़क गया। बी.एस.ई. में आज कुल 2,956 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,627 कंपनियां बढ़त में रहीं जबकि 1,125 के शेयरों में गिरावट रही। 204 कंपनियों के शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। एन.एस.ई. में कुल 1,525 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 938 बढ़त में तथा 527 गिरावट में रहे। 60 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!