तिमाही परिणामों और GST परिषद की बैठक पर होगी निवेशकों की नजर

Edited By ,Updated: 15 Jan, 2017 01:39 PM

stock market gst sensex tcs tata group info

शेयर बाजारों में बीते सप्ताह 2 प्रतिशत तक की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में कंपनियों के तिमाही परिणाम तथा जीएसटी पर होने वाली प्रगति इसकी दिशा तय करेंगे।

मुंबईः शेयर बाजारों में बीते सप्ताह 2 प्रतिशत तक की तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में कंपनियों के तिमाही परिणाम तथा जीएसटी पर होने वाली प्रगति इसकी दिशा तय करेंगे। बीएसई के सैंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी रही।

सैंसेक्स 1.79 प्रतिशत यानी 478.83 अंक की साप्ताहिक तेजी के साथ शुक्रवार को 27,238.06 अंक पर तथा निफ्टी 2.02 प्रतिशत यानी 166.55 अंक की बढ़त में 8,400.35 अंक पर बंद हुआ। मझौली तथा छोटी कंपनियों ने सैंसेक्स की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया। बीएसई का मिडकैप 2.58 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 2.01 प्रतिशत की तेजी के साथ सप्ताहांत पर क्रमश: 12,639.03 अंक और 12,689.85 अंक पर रहे।  

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. चंद्रशेखरन को टाटा समूह का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कंपनी में शीर्ष स्तर पर बदलाव तथा इंफोसिस के चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व अनुमान घटाने से दोनों कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों के बावजूद शुक्रवार को अंतिम दिन बाजार पर दबाव रहा, अन्यथा बाजार की तेजी और अधिक होती। आने वाले सप्ताह में भी कई बड़ी कंपनियों के परिणाम आने हैं। 

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, यस बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर एंड जयपुर तथा अदानी पावर के तीसरी तिमाही के परिणाम भी अगले सप्ताह जारी होंगे। इनका बाजार पर असर दिख सकता है। इसके अलावा वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लगाने को लेकर राज्यों और केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र पर सहमति बनाने के लिए सोमवार से होने वाली जी.एस.टी. परिषद् की बैठक की सफलता-असफलता और उसी दिन जारी होने वाले थोक महंगाई के आंकड़े भी बाजार को प्रभावित करेंगे।  

5 कारोबारी दिवसों में से 3 में बाजार तेजी में तथा अन्य 2 में लाल निशान में बंद हुआ। सोमवार को सुस्त कारोबार के बीच सैंसेक्स 32.68 अंक फिसलकर 26,726.55 अंक पर बंद हुआ लेकिन, सोमवार को इसमें 173.01 अंक की तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के दम पर बुधवार को सैंसेक्स ने 240.85 अंक की छलांग लगाई और 27 हजार अंक के पार 27,140.41 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को 106.75 अंक चढ़कर यह 2 महीने के उच्चतम स्तर 22,247.16 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, अच्छे तिमाही परिणामों के बावजूद कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली के कारण सैंसेक्स 9.10 अंक लुढ़ककर 27,238.06 अंक पर बंद हुआ।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!