बेहद शाही है ये ट्रेन, किराया सुन हैरान रह जाएंगे आप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jun, 2017 01:17 PM

this train is very royal  will be surprised to hear the rent you

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पर्यटकों को दक्षिण भारत की सैर करवाने के लिए वह ''महराजा एक्सप्रेस'' को एक नए सर्किट में ''सदर्न जूल्स'' के नाम से चलाने जा रहा है।

नई दिल्लीः इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पर्यटकों को दक्षिण भारत की सैर करवाने के लिए वह 'महराजा एक्सप्रेस' को एक नए सर्किट में 'सदर्न जूल्स' के नाम से चलाने जा रहा है। प्रीमियम श्रेणी की यह लग्जरी ट्रेन 1 जुलाई को त्रिवेंद्रम से शुरू होगी और 8 जुलाई को मुंबई में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

'सदर्न जूल्स' अपनी यात्रा के दौरान चेट्टीनाड, महाबलीपुरम, मैसूर, हम्पी और गोवा आदि जगहों की सैर करवाएगी। यह यात्रा कुल 8 दिनों की होगी।

काफी महंगा है किराया
इस ट्रेन में डीलक्स केबिन का किराया वयस्कों के लिए 5,00,680 रुपए और एक सीट के लिए 3,77,670 होगा। वहीं जूनियर सुइट का किराया वयस्कों के लिए 7,23,420 रुपए और एक सीट के लिए 6,52 280 रुपए होगा। जबकि एक व्यस्क और एक सीट के लिए सुइट का किराया 10,09,330 रुपए होगा। प्रेजिडेंशल सुइट का किराया 17,33,410 रुपए होगा।
PunjabKesari
प्रतिदिन के हिसाब से भी कर सकते हैं यात्रा
ट्रेन में प्रतिदिन के हिसाब से भी यात्रा कर सकते हैं। डबल शेयरिंग वाली एक सीट का किराया 33,250 रुपए जबकि सिंगल सीट का किराया 53,200 रुपए है। किराए के अलावा टैक्स अतिरिक्त लगेगा।
PunjabKesari
बेहतरीन सुविधाओं से होगी लैस
ट्रेन में कुल 23 डिब्बे होंगे और इसमें एक बार में कुल 88 यात्री यात्रा कर सकते हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में बड़ा कैबिन साइज, दो बार लाइंज और दो रेस्तरां आदि की सुविधा मौजूद है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!