DU में 100% कटऑफ के खौफ से छात्रों को राहत, पढें खबर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jun, 2017 10:00 AM

due to the 100 cutoffs in the du students to relieve the news read the news

: DU में 100% कटऑफ का डर अब छात्रों को परेशान नहीं करेगा। शिक्षण सत्र 2017-18 के ...

नई दिल्ली : DU में 100% कटऑफ का डर अब छात्रों को परेशान नहीं करेगा। शिक्षण सत्र 2017-18 के लिए सभी मशहूर कॉलेजों ने अपने पॉपुलर कोर्सेज के लिए कटऑफ में इस साल 0.25% से 0.5% की कमी की है। जानकारी के मुताबिक, कॉमर्स के कोर्सेज के लिए मशहूर DU के SRCC(श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स) ने बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स का कटऑफ 97.75% रखा है जो पिछले साल के मुकाबले 0.25 % कम है। वहीं दूसरी ओर बीकॉम ऑनर्स के लिए LSR ने 97.25% कटऑफ रखा है, जो पिछले साल से 0.75 %कम है। ज्यादातर कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए 0.25% से लेकर 0.5% की कमी की गई है। बताया जा रहा है कि इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कई कॉलेजों ने 0.5% की कमी की है। SRCC ने कटऑफ 97.75% और एलएसआर ने 97.5% रखा है। वहीं 0.5% की कमी रामजस और किरोड़ीमल ने भी की है। ये कॉलेज 97.5% पर एडमिशन देंगे। DU के मशहूर कोर्स इंग्लिश ऑनर्स का कटऑफ भी इस साल काफी गिरा है।दरअसल, LSR ने 0.25% की कमी के साथ 98% कटऑफ रखा है। किरोड़ीमल कॉलेज ने इसे 96.25% से 96% किया है। वहीं हंसराज कॉलेज ने इसे पिछले बार की तरह 97% रखा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!